गोरखपुर : विजयदशमी के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की ‘शाही यात्रा’

हर साल की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शाही यात्रा गोरखनाथ मंदिर से निकलकर रामलीला मैदान पहुंची।

गोरखपुर। हर साल की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शाही यात्रा गोरखनाथ मंदिर से निकलकर रामलीला मैदान पहुंची। हालांकि इस बार कोविड-19 को देखते हुए विजय जुलूस निकाला गया।

अपनी गाड़ी में बैठकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलीला मैदान पहुंचे। रास्ते में जगह-जगह पर योगी आदित्यनाथ की शाही यात्रा को देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

रामलीला मैदान जाकर भगवान राम का राजतिलक किया

इस बार कारोना महामारी को देखते हुए कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए गोरखनाथ मंदिर से रामलीला मैदान के लिए शाही यात्रा निकाली गई। सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मानसरोवर पहुंचकर भगवान शिव के दर्शन कर रुद्राभिषेक किया। उसके बाद रामलीला मैदान जाकर भगवान राम का राजतिलक किया।

आज का दिन हम सबके लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलीला मैदान पहुंचकर अपने उद्बोधन में कहा कि सत्य और न्याय के मार्ग को प्रशस्त करते हुए एक आदर्श शासन पद्धति कैसे संचालित होनी चाहिए रामराज्य का उदाहरण हम सबके लिए मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के द्वारा हजारों वर्ष पहले तय किए गए उन पावन मर्यादाओं और नीतियों नियमों के अंदर आज भी सदैव हमें प्रेरणा प्रदान करता है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अभिषेक का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मैं इसके लिए रामलीला समिति आर्य नगर के सभी पदाधिकारियों को हृदय से बधाई देता हूं आज का दिन हम सबके लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button