27 अक्टूबर को लखनऊ के दो शख्सियत से पीएम मोदी करेंगे “मन की बात”

 27 अक्टूबर को शहर के दो पटरी दुकानदारों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात होगी। आलमबाग के चंदरनगर में ठेले पर कपड़ा बेचने वाली शशि और चौक में चना जोर गरम बेचने वाले विजय बहादुर से प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम में रूबरू होंगे।

लखनऊ: 27 अक्टूबर को शहर के दो पटरी दुकानदारों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात होगी। आलमबाग के चंदरनगर में ठेले पर कपड़ा बेचने वाली शशि और चौक में चना जोर गरम बेचने वाले विजय बहादुर से प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम में रूबरू होंगे। विजय अपने ठेले और शशि एनआइसी सेंटर से पीएम मोदी से बात करेंगी।

दोनों को जैसे ही इस बात का पता चला है, आसपास में भी हर्ष का माहौल है। कल तक साधारण पटरी दुकानदार आज शहर के वीआइपी से लग रहे हैं। शासन-प्रशासन के तमाम अधिकारी लगातार इनके संपर्क में हैं। शशि प्रधानमंत्री से बात करने को वह बेचैन दिख रही हैं। रिश्तेदार से लेकर साथ के पटरी दुकानदार उसे बधाई दे रहे हैं। अफसरों के फोन उनके मोबाइल पर घनघना रहे हैं और हर कोई उनका कुशलक्षेम पूछ रहा है।

तीस वर्षीय शशि आलमबाग में रामनगर सिंधी स्कूल के पीछे रहती हैं। पति धर्मेंद्र भी ठेले पर कपड़े बेचते हैं। शशि कहती है कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री से बात करने का मौका उन्हें मिल सकता है। ऐसा पहली बार हुआ कि इस आफत की घड़ी में प्रधानमंत्री ने पटरी पर दुकान लगाने वालों के बारे में सोचा है। उन्हें 10 हजार का लोन देने की योजना बनाई।

वहीं, चौक में लइया-चना का ठेला लगाने वाले विजय बहादुर काशी विहार दौलत गंज में रहते हैं। 32 वर्षीय विजय बहादुर के परिवार में पत्नी व दो बच्चे हैं। वह कहते हैं कि पहली बार सुना है कि देश के प्रधानमंत्री किसी ठेले वाले से बात करने जा रहा है।

उधर, कंचन इंदिरानगर सेक्टर-17 में सब्जी का ठेला लगाती है। कंचन को जबसे पता चला है कि प्रधानमंत्री से उसकी बात होगी तो वह हर किसी को यह बताकर अपनी खुशी का इजहार कर रही हैं। वह कहती हैं कि प्रधानमंत्री से पटरी दुकानदारों की सुरक्षा की बात करेंगी।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button