लॉन्च के पहले दिन ही FAU-G गेम ने भारत में मचाया धमाल, 10 लाख से ज्यादा बार हुआ डाउनलोड

Fearless and Unites Guards FAU-G ने लॉन्च के पहले दिन ही धमाल मचा दिया है. पहले दिन ये गेम 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है. गूगल प्ले स्टोर पर FAU-G को 4.1 रेटिंग मिली हैं. इस गेम को गणतंत्र दिवस के मौके पर लॉन्च किया गया है. लॉन्च से पहले ही इसके प्री-रजिस्ट्रेशन 50 लाख से ज्यादा का आंकड़ा पार कर चुका था.

अक्षय कुमार ने खुद सोशल मीडिया पर इस नए गेम की जानकारी दी है. अक्षय ने ट्वीट किया ‘पीएम नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर अभियान का समर्थन करते हुए एक्शन गेम, फियरलेस एंड यूनाइटेड-गार्ड्स FAU-G को पेश करते हुए गर्व महसूस कर रहा है.

मनोरंजन के अलावा, खिलाड़ी हमारे सैनिकों के बलिदानों के बारे में जानेंगे. इसके अलावा गेम से जो कमाई होगी उसका 20 प्रतिशत हिस्सा @BharatKeVeer ट्रस्ट में दान किया जाएगा.’

FAU-G गेम में अभी तीन मोड Campaign, Team Deathmatch और Free for All दिए गए हैं. लेकिन अभी सिर्फ कैंपेन मोड यूजर्स को मिल रहा है. FAU-G गेम को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है, जिसके लिए आपको FAU-G टाइप करके सर्च करना होगा.

जिन यूजर्स ने इसको प्री-रजिस्टर्ड किया है वे भी ऐसे हीं डाउनलोड कर सकते हैं.रिपोर्ट्स के मुताबिक यह गेम अक्टूबर के अंत में लॉन्च हो सकता है, हालांकि ये अक्टूबर में कौन सी तारीख को लॉन्च होगा, इस बारे में फिलहाल कोई अप्डेट नहीं है. गौरतलब है कि जून के अंत में भारत सरकार ने चीन के खिलाफ आर्थिक मोर्चे पर कार्रवाई करते हुए 59 चाइनीज चीनी मोबाइल एप्स को बैन किया था.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button