ONGC अफसरों पर लगा 80 करोड़ घोटाले का आरोप, CBI ने दर्ज किया मामला

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने ऑयल एंड नैचुरल गैस (ओएनजीसी) के 13 वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह मामला एक निजी कंपनी को ठेका देने के मामले में कथित तौर पर अनियमितता बरतने के लिए दर्ज किया गया है.

अधिकारियों पर ओएनजीसी की आंध्र प्रदेश स्थित राजमुंदरी संयंत्र के लिए गैस डिहाइडरेशन इकाइयों की आपूर्ति के लिए एक निजी कंपनी को ठेका देने में गड़बड़ी करने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि इस गड़बड़ी के कारण कंपनी को लगभग 80 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

ओएनजीसी को हुआ 80 करोड़ रुपये का नुकसान
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए सीबीआई ने कहा कि अधिकारियों पर दीप इंडस्ट्रीज लिमिटेड को 312 करोड़ रुपये का ठेका देने में अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप है. उन्होंने बताया कि इस ठेके के कारण ओएनजीसी को 80 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

इन लोगों के नाम हैं शामिल
अधिकारियों पर ओएनजीसी की आंध्र प्रदेश स्थित राजमुंदरी संयंत्र के लिए गैस डिहाइडरेशन इकाइयों की आपूर्ति के लिए एक निजी कंपनी को ठेका देने में गड़बड़ी करने का आरोप है. 80 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप में दर्ज प्राथमिकी में पूर्व कार्यकारी निदेशक डीजी सानयाल , निदेशक (तटीय) अशोक वर्मा और पूर्व डीजीएम (उत्पादन) अरुप रतन दास समेत अन्य के नाम शामिल है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button