प्याज का रस आपकी ब्यूटी के लिए नहीं हैं किसी वरदान से कम, ऐसे लगाएगा सुंदरता में चार-चांद

आजकल के मौसम में अक्सर आपकी स्किन ऑयल सीक्रिट करना शुरू कर देती है। साबुन या फेसवाश से भी चेहरे पर कोई खास असर नहीं पड़ता है।अक्सर कई लोगों के पैर के तलवे में जलन होती है। उस जगह पिसा हुआ प्याज रगड़ना बहुत लाभकारी साबित होता है।फुंसियां,सूजन में लाभकारी होगा साबित कई बार मच्छर के काटने से फुंसियां,सूजन और लाली आ जाती है।

1. प्‍याज का रस कनपटियों और छाती पर मलने से लू नहीं लगती। खाने के साथ कच्‍चे प्‍याज का सेवन करना लाभदायक होता है।

2. कान में दर्द अथवा मवाद बहने की शिकायत होने पर प्‍याज के रस को हल्‍का गर्म कर के कान में डालने से आराम मिलता है।

3. आधा कप सफेद प्‍याज के रस में गुड़ और पिसी हल्‍दी मिला कर प्रात: वह शाम को पीने से पीलिया में लाभ होता है। छोटे प्‍याज को छील कर चौकोर काट कर सिरके या नींबू के रस में भिगो दें, ऊपर से नमक काली मिर्च डाल दें। पीलिया का यह शर्तियां इलाज है।

उस जगह पर प्याज लगाए और निजात पाए।प्याज में ऐसे तत्व होते है जो आपको किसी भी तरह के संक्रमण से बचाते है। यानी की चेहरे पर किसी भी तरह का पिंपल नहीं होगा।अगर आपके बाल झड़ रहे है तो आप स्कैल्प पर प्याज का रस लगाए। बालों में जरूर ग्रोथ आएगी।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button