Facebook और Google जैसी ऑनलाइन कंपनियों पर अब लगेगा डिजिटल टैक्स, 2 करोड़ यूज़र्स पर पड़ेगा ये असर…

न्यूजीलैंड सरकार ने सोमवार को Facebook और Google जैसी दिग्गज ऑनलाइन कंपनियों पर नया टैक्स लगाने की योजना की घोषणा की. सरकार का कहना है कि ये ऑनलाइन कंपनियों हमारे देश में काफी पैसा कमाती हैं लेकिन बहुत कम टैक्स देती हैं.

इसके तहत एक एक निर्धारित राशि से अधिक की कमाई करने पर या फिर ज्यादा ज्यादा यूजर्स के साथ बिजनेस करने पर डिजिटल टैक्स का प्रावधान लाया गया था. इसके तहत 1 अप्रैल 2022 से सभी कंपनियों से टैक्स लिया जाएगा.

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अरडर्न ने कहा कि इनकम और टैक्स के बीच बड़ा अंतर है, जिससे कम करने की जरूरत है. हमारी मौजूदा टैक्स प्रणाली इस तरह से उचित नहीं है कि वो पर्सनल टैक्सपेयर्स और एमएनसी के साथ अलग-अलग व्यवहार कर सके, जो कि ठीक नहीं है.

हालांकि मौजूदा डबल टैक्सेशन अवाइडेंस एग्रीमेंट को प्रस्तावित बदलाव के तहत कवर नहीं किया जाएगा. इसका मतलब है कि फेसबुक, गूगल से इस तरह का टैक्स लेने के लिए भारत को अमेरिका के साथ फिर से टैक्ट ट्रीटी बनाने की जरूरत होगी. डिजिटल कंपनियां भारत के टैक्स के दायरे में तभी आएंगी जब मौजूदा ट्रीटी की समीक्षा की जाएगी या जब नए समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button