PAK: मंत्री ने नवाज के इलाज को लेकर दिया बयान, कहा- विदेश भेजने की कोई जरूरत नहीं

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गृह मंत्री शौकत जावेद ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मेडिकल रिपोर्ट में कोई इलाज विदेश में कराने के सुझाव नहीं दिए गए हैं. स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के बाद शरीफ को पिछले दिनों अडियाला जेल से एक प्रतिष्ठित अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जियो टीवी की खबर के मुताबिक, जावेद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि डॉक्टरों के निर्देश पर शरीफ को पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीआईएमएस) में रखा गया है और डॉक्टरों के कहने के मुताबिक ही आगे के कदम उठाए जाएंगे.

जावेद ने शरीफ को इलाज के लिए लंदन भेजने की अफवाहें खारिज कर दी
जावेद ने शरीफ को इलाज के लिए लंदन भेजने की अफवाहें खारिज कर दी. भ्रष्टाचार के मामले में 10 साल की जेल की सजा काट रहे शरीफ (68) को तबीयत बिगड़ने के बाद रविवार की रात देश के शीर्ष अस्पताल में भर्ती कराया गया था. चैनल की खबर के मुताबिक, जावेद ने कहा कि शरीफ के स्वास्थ्य में कोई जटिलता नहीं है और उनकी मेडिकल रिपोर्ट में कोई इलाज विदेश में कराने की सिफारिश नहीं की गई है.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के अस्पतालों में सारी सुविधाएं हैं. इससे पहले, दिन में पीआईएमएस के डॉक्टरों ने कहा था कि शरीफ की सेहत में सुधार हो रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक, शरीफ के ब्लड प्रेशर और ईसीजी की रिपोर्ट बीती रात पूरी तरह सामान्य नहीं थी और फिर से इनकी जांच करने की जरूरत है.  उन्होंने कहा कि शरीफ की सेहत पूरी तरह ठीक होने के बाद ही उन्हें जेल में वापस भेजने की सलाह दी जाएगी और इस बारे में अधिकारियों को सूचित कर दिया जाएगा.

नवाज के डॉक्टर ने सरकार से कहा- उपचार के लिए लंदन भेजने पर ‘गंभीरता से विचार’ करे
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के निजी चिकित्सक ने अंतरिम सरकार को सलाह दी है कि वह भ्रष्टाचार के मामले में सजा काट रहे नेता को आगे के उपचार के लिए लंदन भेजने पर ‘‘गंभीरता से विचार’’ करे. निजी चिकित्सक की यह राय शरीफ को एक शीर्ष अस्पताल में भर्ती कराए जाने के एक दिन बाद आई है. शरीफ (68) को कल यहां स्थित पाकिस्तान इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पिम्स) के कार्डियक सेंटर में भर्ती कराया गया था. उन्हें रावलपिंडी स्थित अडियाला जेल में हृदय संबंधी परेशानी हो गई थी.

न्यूज इंटरनेशनल ने खबर दी कि पूर्व प्रधानमंत्री को दो अगस्त को लंदन भेजा जा सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि शरीफ को उपचार के लिए लंदन भेजने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है. उनके निजी चिकित्सक डॉ. अदनान खान ने उनकी स्वास्थ्य जांच की और उन्हें उपचार के लिए विदेश भेजने की सलाह दी. शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज (68) के गले के कैंसर का उपचार भी लंदन में चल रहा है. इस बीच, अस्पताल के उस निजी वार्ड को अधिकारियों ने उप जेल घोषित कर दिया है जहां शरीफ भर्ती हैं. सरकारी अधिसूचना के अनुसार राजधानी की पुलिस शरीफ को सुरक्षा उपलब्ध कराएगी.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button