ये खिलाड़ी रहा आईपीएल 2020 का इमर्जिंग प्लेयर, इन खिलाड़ियों को मिली ऑरेंज और पर्पल कैप

दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल जीतने का सपना फिर टूट गया। मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2020 के फाइनल में दिल्ली के दिलेरों को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया।

दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल जीतने का सपना फिर टूट गया। मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2020 के फाइनल में दिल्ली के दिलेरों को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल की ट्रॉफी पर पांचवीं बार कब्जा किया है। फाइनल मुकाबला वैसे तो आईपीएल के हर मुकाबले की तरह 20-20 ओवर का ही था। लेकिन इस मैच के कुछ ओवर ही दिल्ली कैपिटल्स पर भारी पड़ गए। इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम ने आईपीएल के खिताब को पांचवीं बार अपने नाम किया।

केएल राहुल ने इस साल की ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया, जबकि कगीसो रबाडा ने पर्पल कैप को अपने नाम किया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से अपना पहला सीजन खेलने वाले देवदत पडीक्कल को टूर्नामेंट का इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया।

यह भी पढ़े: जैसलमेर : चुनाव परिणाम के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी चले छुट्टी मनाने

पडीक्कल का प्रदर्शन इस पूरे टूर्नामेंट में लाजवाब रहा और वो आरसीबी की टीम की तरफ से इस सीजन सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। पडीक्कल ने इस साल खेले 15 मैचों में 124।80 के स्ट्राइक रेट से 473 रन बनाए, इस दौरान युवा बल्लेबाज ने 5 हाफसेंचुरी भी लगाई। पडीक्कल ने अपने खेल से हर किसी को प्रभावित किया और कई दिग्गज क्रिकेटरों ने इस बल्लेबाज की जमकर तारीफ की। पडीक्कल आईपीएल 2020 में आरसीबी की तरफ से सलामी बल्लेबाज की भूमिका में नजर आए। कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने आईपीएल से पहले घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया था और हर किसी की निगाहें उनके ऊपर पर थी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम हालांकि टूर्नामेंट में अपनी शानादर शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रही थी। टीम को एलिमिनेटर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। आरसीबी की टीम ने अपने पहले 10 मैचों में से 7 में जीत हासिल की थी, लेकिन बाकी के चार मैचों में टीम को लगातार हार झेलनी पड़ी और टीम इस हार के क्रम को एलिमिनेटर मैच में भी नहीं तोड़ सकी। बता दें कि बैंगलोर की टीम अभी तक एक बार भी आईपीएल के खिताब को अपने नाम नहीं कर सकी है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button