पीएम मोदी मिले अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस से, इस बड़े मुद्दे पर हुई बातचीत

लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाने और वैश्विक कट्टर इस्लामिक आतंकवाद से निपटने के मुद्दों पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं। इस क्रम में मोदी और अमेरिकी उप-राष्ट्रपति (VP) कमला हैरिस की मुलाकात हो चुकी है। पीएम मोदी ने बातचीत के दौरान कट्टर इस्लामिक आतंकवाद का मुद्दा उठाया।

अमेरिका ने माना है कि पाकिस्तान की जमीन पुरे विश्व भर में कट्टर इस्लामिक आतंकवाद को बढ़ावा देने और आतंकियों को ट्रेनिंग दिलाने के लिए किया जा रहा है। कई आतंकवादी संगठनों के पकिस्तान में सक्रिय रूप से कार्य करने की बात भी अमेरिका ने मानी है।

भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस की यह पहली बार व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को भारत के प्रधानमंत्री ने भारत आने का न्यौता भी दिया है।

लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने पर भी हुई बातचीत

दोनों देश विश्व के बड़े लोकतांत्रिक देशों में से एक हैं। पीएम मोदी की वप कमला हैरिस से वार्ता के दौरान लोकतांत्रिक मूल्यों और दोनों देशों में लोकतंत्र को और मजबूत बनाने के लिए कई पहलुओं पर चर्चा हुई। कमला हैरिस ने लोकतंत्र को लेकर दोनों देशों के लोगों के संयुक्त विचार सांझा किये। उन्होंने कहा कि ‘लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाये रखना ही दोनों देशों के नागरिकों के हित में हैं।’

आतंकवाद के मुद्दे पर यूएस उप-राष्ट्रपति ने कहा कि मैंने व्यक्तिगत तौर पर इस बात को संज्ञान में लिया है कि कई आतंकवादी संगठनों के पकिस्तान में सक्रिय हैं। पाकिस्तान की जमीन का उपयोग पुरे विश्व भर में कट्टर इस्लामिक आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए होता है। कमला हैरिस ने माना कि पाक में आतंकियों को ट्रेनिंग भी दी जाती है। उन्होंने आगे कहा कि इस मामले पर मैंने कई बार पाकिस्तान से भी जवाब मांगा है।

पीएम से मिले टॉप अमेरिकी CEO

वाशिंगटन में हुए मोदी-हैरिस की मुलाकात से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के निवेश प्रबंधन, रक्षा, तकनिकी, विज्ञान और वायरलेस प्रौद्योगिकी आदि क्षेत्रों में कार्यरत टॉप CEO के साथ मुलाकात की। पीएम मोदी ने सॉफ्टवेयर प्रमुख एडोब, सेमीकंडक्टर और वायरलेस प्रौद्योगिकी निमार्ता क्वालकॉम, हथियार निर्माता जनरल एटॉमिक्स, अक्षय ऊर्जा फर्म फस्र्ट सोलर और निवेश प्रबंधन कंपनी ब्लैकस्टोन के सीईओ के साथ काफी देर तक वार्ता की।

क्वालकॉम के सीईओ ने जताई यह इच्छा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और क्वालकॉम के अध्यक्ष और सीईओ क्रिस्टियानो अमोन के बीच हुई बातचीत कुछ खास है। पीएम मोदी ने क्रिस्टियानो अमोन को बताया कि भारत में आपके लिए संभावनाओं और अवसरों का एक बहुत बड़ा क्षेत्र पड़ा हुआ है। दोनों देशों के साझां हितो को साधने के लिए संयुक्त रूप से व परस्पर सहभागिता की विशेष जरुरत है। श्री अमोन ने डिजिटल इंडिया, 5जी और अन्य तकनीकी क्षेत्रों में भारत के साथ काम करने की इच्छा इच्छा जाहिर की।”

अमोन ने कहा, “हमने 5जी और 5जी के एक्लेरेशन के बारे में बात की। उन्होंने कहा ‘जैसा हम भारत में डिजाइन के साथ संयुक्त 5जी द्वारा सक्षम डिजिटल परिवर्तन के बारे में सोचते हैं। उसके अनुरूप हमने उद्योग को आगे बढ़ाने के अविश्वसनीय अवसर के बारे में बात की।

अमोन के मुताबिक भारत सेमीकंडक्टरों के लिए एक प्रभावी आपूर्ति श्रृंखला का निर्माण करता है, भारत के साथ सेमीकंडक्टरों के क्षेत्र में कार्य करना एक सुगम और बेहतर अवसर देता है इसलिए अगर देश में आवश्यक बुनियादी ढांचा दिया जाता है तो जल्द ही भविष्य में क्वालकॉम भारत के साथ मिलकर काम कर सकता है। बता दें कि भारत को सेमीकंडक्टरों के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के दृष्टिकोण से यह वार्ता बिहार महत्वपूर्ण रही।

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button