जानें, पीएम मोदी ने क्यों कहा कि मोदी है तो मौका लेते रहिए !

राज्यसभा में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राष्ट्रपिता के अभिभाषण पर जबाव देते हुए कहा कि मैं किसान संगठनों से अपील करता हूं कि वह अपने आंदोलन को खत्म करें.

राज्यसभा में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राष्ट्रपिता के अभिभाषण पर जबाव देते हुए कहा कि मैं किसान संगठनों से अपील करता हूं कि वह अपने आंदोलन को खत्म करें. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने कहा कि यदि कृषि कानूनों में कोई कमी होगी तो हम उसे ठीक करेंगे, कोई ढिलाई हो तो उसे कसेंगे. किसान संगठन आंदोलन को खत्म कर दें . किसान अपने घर चले जाए. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के इस बयान पर भाकियू नेता राकेश टिकैत ने बयान दिया.

 राकेश टिकैत ने कहा कि अगर पीएम बात करना चाहते हैं-

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि अगर पीएम मोदी (PM Modi) बात करना चाहते हैं तो हमारा संयुक्त किसान मोर्चा और कमेटी बातचीत करने के लिए तैयार है. टिकैत ने कहा कि हमारे पंच भी वही हैं और मंच भी वहीं है. राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस लें और एमएसपी (MSP) पर कानून बनाए,ये किसानों के लिए फायदेमंद होगा. टिकैत ने कहा कि देश में भुख का व्यापार नहीं होगा, अनाज की कीमत भूख पर तय नहीं होगी. भूख पर व्यापार करने वाले को बाहर निकाला जाएगा. आगे उन्होंने कहा कि आज देश में पानी से सस्ता दूध बिक रहा है, किसानों की दूध पर लागत ज्यादा आ रही है. लेकिन दूध पर किसानों को दाम कम मिल रहा है. दूध का मूल्य भी फिक्स होना चाहिए.

ये भी पढ़ें- IND Vs ENG LIVE Update: टीम इंडिया की चौथी पारी की खराब शुरूआत, ये बल्लेबाज लौटा पवेलियन…

राकेश टिकैत ने कहा कि पीएम मोदी ने जिस तरह जनता से गैस सब्सिडी छोड़ने की अपील की-

राकेश टिकैत ने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) ने जिस तरह देश की जनता से गैस सब्सिडी छोड़ने की अपील की थी. ठीक उसी तरह अब उन्हें सांसदों और विधायकों चाहिए कि वह जो पेंशन ले रहे हैं वह छोड़ दे . टिकैत ने कहा कि अगर सांसद औऱ विधायक पेंशन छोड़ देंगे तो भाकियू उनका धन्यवाद करेगा.पीएम मोदी (PM Modi) ने आज (सोमवार) को राज्यसभा में दिए अपने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. प्रधानमंत्री मोदी ने मजाकिया अंदाज में विपक्ष की तुलना किसी शादी में नाराज हुए रिश्तेदार से कर दी. जिस पर राज्यसभा में जमकर ठहाके लगे.

ये भी पढ़ें- अजब-गजब: मंदिर में प्रवेश से पहले क्यों बजाई जाती है घंटी? मान्यताओं से लेकर वैज्ञानिक कारण जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

मोदी है तो मौका लेते रहिए-

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने सदन में विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि आप कोरोना काल में अपने घरों में रहे आपके अंदर काफी कुछ था. तो सारा गुस्सा मुझे गाली देने में निकाल दिया .चलो कम से कम मैं आपके काम तो आया. ये आंनद लीजिए और इसे जारी रखिए , मोदी है मौका लेते रहिए. प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद पर तंज करते हुए कहा कि गुलाम नबी जी हमेशा ही सदन में संयम से बोलते हैं , उन्होंने कश्मीर में हुए चुनावों की तारीफ भी की है. लेकिन उन्हें डर है कि कहीं उनकी पार्टी में इसपर कुछ ना हो जाए और इसे G-23 की सलाह मान ली जाएं .

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button