PNB महाघोटाला : राहुल गांधी ही नहीं बल्कि कांग्रेस के कुछ और बड़े नेताओं के भी नाम इस केस से जुड़ रहे हैं

 PNB महाघोटाले के केस में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय की जांच जारी है।एक ओर इस केस की जांच चल रही है तो दूसरी ओर राजनीति गरमा रही है। PNB महाघोटाले को लेकर कांग्रेस पार्टी और भारतीय जनता पार्टी आमने-सामने हैं। कांग्रेस पार्टी इस केस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घसीटने की कोशिश कर रही है। वहीं दूसरी ओर अब इस महाघोटाले को लेकर खुद कांग्रेस पार्टी ही बुरी तरह घिरती हुई नजर आ रही है। इस महाघोटाले के मुख्‍य आरोपी नीरव मोदी और कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी का कनेक्‍शन सामने आ गया है। सिर्फ राहुल गांधी ही नहीं बल्कि कांग्रेस के कुछ और बड़े नेताओं के भी नाम इस केस से जुड़ रहे हैं। जिस पर कांग्रेस पार्टी का कहना है कि बीजेपी खुद को बचाने के लिए इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। कुल मिलाकर कहें तो पंजाब नैशनल बैंक के इस 11 हजार 300 करोड़ रुपये के घोटाले पर सियासी संग्राम जारी है।

दरअसल, घोटाले पर सियासत की शुरुआत कांग्रेस पार्टी ने की। पहले कांग्रेस पार्टी के प्रवक्‍ता रणदीप सुरजेवाला सामने आए और नीरव मोदी को छोटा मोदी कहकर संबोधित किया। इसके साथ ही कांग्रेस ने आरोप लगाया कि नीरव मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस डेलीगेशन में भी शामिल थे जो दाबोस गया था। कांग्रेस पार्टी ने इस संबंध में एक ग्रुप फोटो भी जारी की थी। जिसमें अगली कतार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो दूसरी कतार में नीरव मोदी खड़े नजर आ रहे हैं। इस पर बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने रणदीप सुरजेवाला और कांग्रेस पार्टी पर करारा वार किया था। रविशंकर प्रसाद का कहना था कि कांग्रेस फर्जी फोटो की राजनीति बंद करे। अगर हम फोटो पॉलिटिक्‍स पर आए तो कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। इसी के साथ रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमारे पास कांग्रेस के नेताओं और मेहुल चौकसी की अंतरंग फोटो हैं। लेकिन, हम घटिया राजनीति नहीं करना चाहते।

लेकिन, कांग्रेस पार्टी ने इससे सबक लिए बिना ही नीरव मोदी को लेकर एक बार फिर से बीजेपी को घेरने की कोशिश की। इस बार कांगेस पार्टी के वरिष्‍ठ नेता कपिल सिब्‍बल सामने आए। कपिल सिब्‍बल ने इस केस में सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्‍त मंत्री अरुण जेटली को निशाने पर लिया। लेकिन, बीजेपी नेता और केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी कांग्रेस पार्टी की धज्जियां उड़ाने में देर नहीं लगाई। निर्मला सीतारमण ने जवाबी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं पर इस महाघोटाले में शामिल होने के आरोप लगाए। निर्मला सीतारमण का कहना है कि इस घोटाले के खिलाफ साल 2013 में भी आवाज उठी थी। लेकिन, इस मामले को कांग्रेस पार्टी की सरकार ने दबा दिया था। उस वक्‍त वित्‍त मंत्रालय की ओर से इस केस को दबाने की कोशिश की गई थी। इसके साथ ही निर्मला सीतरमण ने राहुल गांधी का नीरव मोदी कनेक्‍शन का भी खुलासा किया।

केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने दावा किया कि कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी नीरव मोदी जूलरी ग्रुप के प्रमोशन इवेंट में शामिल हुए थे। इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि नीरव मोदी ने कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी के बेटे को भी फायदा पहुंचाया। निर्मला सीतारमण का कहना है कि मोदी सरकार ने ही इस घोटाले में तय तक जाने की कोशिश की। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेताओं ने गीतांजलि कंपनी को प्रमोट किया, उन्‍हें बिल्डिंग दी और आरोप हमारे ऊपर लगाए जा रहे हैं। उन्‍होंने बताया कि नीरव मोदी की कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए ही कांग्रेस सरकार ने लोन की शर्तों को आसान किया था। जिस पर अब हमारी सरकार कार्रवाई कर रही है। दूसरी ओर कपिल सिब्‍बल का कहना है जो लोग देश के चौकीदार हैं वहीं लोगों को पकौड़े तलने की सलाह दे रहे हैं। आज चौकीदार सो रहा है और चोर भाग रहा है। सिब्बल का कहना है कि मोदी अपने साथ ऑफिशल दौरों पर ट्रैवल करने वाले लोगों के नामों का खुलासा क्यों नहीं करते हैं?

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button