PNB स्कैम : इस साल के बाद कोहली नहीं कहेंगे पीएनबी को ‘मेरा अपना बैंक’!

नई दिल्ली। 12 हजार करोड़ से अधिक के नीरव मोदी घोटाले में फंसी पंजाब नेशनल बैंक यानी पीएनबी के ब्रैंड एंबेसडर और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अब करार को आगे बढ़ाने के मूड में नहीं हैं. इस घोटाले के वक्त खबरें थीं कि कोहली बैंक के साथ अपना करार तोड़ सकते है, हालांकि बैंक की ओर से स्पष्ट किया गया था कि कोहली अब भी उनके ब्रैंड एंबेसडर हैं.

अब समाचार पत्र इकॉनोमिक टाइम्स की खबर मुताबिक कोहली का पीएनबी के साथ करार इस साल के आखिर में खत्म होने वाले है और कोहली अब इसे आगे बढ़ाने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं. खबर में कोहली के मैनेजर बंटी सजदेह के हवाले से बताया गया है ‘ अभी तक इस कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाने के लिए कोई बात नहीं की गई है यानी स्पष्ट है कि हम इसे आगे नहीं बढ़ा रहे हैं.’ कोहली के मैनजर ने स्पष्ट किया है कि उनकी ओर से यह करार नहीं तोड़ा जा रहा है.’

विराट कोहली अपनी इमेज के लेकर बेहद संजीदा रहते हैं. पिछले दिन उन्होंने एक कोला कंपनी के साथ अपना करार यह कहकर खत्म कर दिया था कि चीज को वह खुद इस्तेमाल नहीं करते, उसका प्रचार नहीं कर सकते हैं.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button