कौशांबी: पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़, दरोगा घायल

कोखराज़ पुलिस नेशनल हाइवे पर गश्त कर रही थी। तभी मुखबिर ने सूचना दिया कि कटने के लिये एक कंटेनर में राजस्थान से पशुओं को ले जाया जा रहा हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस अलर्ट हो गयी।

Encounter: यूपी के कौशांबी जनपद में सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) पर पशु तस्करों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग करते हुए पुलिस ने तीन अंतर्राज्यीय पशु तस्कर को गिरफ्तर किया हैं।

पुलिस (Police) और तस्करोब कि मुठभेड़ (Encounter) में एक तस्कर के पैर में गोली लगी हैं। वही कोखराज थाने में तैनात एक उपनिरीक्षक भी घायल हुए हैं। घायल तस्कर और उपनिरीक्षक का इलाज़ जिला अस्पताल में चल रहा हैं। पशु तस्कर आगरा व मेरठ के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

सूचना मिलने के बाद पुलिस अलर्ट हो गयी

कोखराज़ पुलिस (Police) नेशनल हाइवे पर गश्त कर रही थी। तभी मुखबिर ने सूचना दिया कि कटने के लिये एक कंटेनर में राजस्थान से पशुओं को ले जाया जा रहा हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस अलर्ट हो गयी।

ये भी पढ़ें – अमेठी: श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भाजपा नेता ने ट्रस्ट को दिए 1 करोड़ 25 लाख रुपए

कुछ देर बाद कानपुर की तरफ से एक कंटेनर आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, तो तस्करों ने पुलिस (Police) पार्टी पर कंटेनर चढ़ाने का प्रयास किया।

तस्करों ने अवैध तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी

खुद को बचाते हुए पुलिस (Police) ने कंटेनर का पीछा किया। तो तस्कर काशिय पूरब गांव के पास कंटेनर छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछे किया तो तस्करों ने अवैध तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी।

दो तस्करों को घेराबंदी कर पुलिस ने गिऱफ्तार

पुलिस (Police) की जवाबी फायरिंग की, जिसमे शीतल नाम के पशु तस्कर के पैर में गोली लग गयी। जिससे वह मौके पर ही घायल हो कर गिर गया। जबकि दो तस्करों को घेराबंदी कर पुलिस ने गिऱफ्तार किया।

तस्कर से पूछताछ के बाद लोकल के पासरो के ऊपर भी कार्यवाही

इस दौरान उपनिरीक्षक सिद्धर्थ सिंह के हाथ मे भी चोट आई हैं। पुलिस (Police) ने घायल पशु तस्कर शीतल व उपनिरीक्षक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया हैं। जहाँ पर उसका इलाज़ चल रहा हैं। मौके पर पहुचे पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने बताया कि गिऱफ्तार हुए पशु तस्कर से पूछताछ के बाद लोकल के पासरो के ऊपर भी कार्यवाही होगी।

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button