लखनऊ: हजरतगंज कोतवाली में बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी के बेटों से हुई पूछताछ, जानें पूरा मामला…

बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) और उमर अंसारी (Umar Ansari) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) की हजरतगंज कोतवाली में पेश हुए।

बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) और उमर अंसारी (Umar Ansari) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) की हजरतगंज कोतवाली में पेश हुए। धोखाधड़ी के मामले में बयान दर्ज करवाने के लिए दोनों आरोपी हजरतगंज कोतवाली (hazratganj police) पहुंचे। विवेचक के सामने दोनों का बयान दर्ज हुआ। बता दें कि दोनों पर धोखाधड़ी की गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज है।

आपको बता दें कि शत्रु संपत्ति के मामले में अब्बास और उमर अंसारी को हजरतगंज पुलिस (police) ने नोटिस भेजकर बयान दर्ज करवाने को कहा था। फर्जी कागजातों से कब्ज़े और अवैध निर्माण का मामला है। लगभग ढाई घंटे की पूछताछ के बाद दोनों पूछताछ कक्ष से बाहर निकले।

ये भी पढ़ें- IND Vs ENG LIVE Update: तीसरे दन का खेल खत्म, टीम इंडिया की गिरफ्त में दूसरा टेस्ट

इस दौरान अब्बास अंसारी के वकील ध्रुव कुमार सिंह ने बताया कि शत्रु संपत्ति के मामले में पूछताछ के लिए हजरतगंज पुलिस (police) ने बुलाया था। उन्होंने अपना पक्ष पुलिस के सामने रख दिया है। अब्बास अंसारी के वकील का कहना है कि शत्रु संपत्ति उस वक्त का है, उस वक्त दोनों एक्यूज्ड पैदा नहीं हुए थे तो धोखाधड़ी करने का कोई सवाल पैदा नहीं होता।

 

गौरतलब है कि जिला प्रशासन की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई थी। हाईकोर्ट से अब्बास और उमर को अरेस्ट स्टे मिला हुआ है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button