बलिया : पुलिस के हत्थे चढ़े 3 बालू लदे ट्रैक्टर, किया गया सीज

पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ विपिन ताडा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक बलिया तथा क्षेत्राधिकारी बैरिया के कुशल मार्ग दर्शन व नेतृव में अवैध खनन के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान में हल्दी पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।

पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ विपिन ताडा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक बलिया तथा क्षेत्राधिकारी बैरिया के कुशल मार्ग दर्शन व नेतृव में अवैध खनन के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान में हल्दी पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।

ये भी पढ़े-आरएमएम सदस्यों को अन्य राजनीतिक दल में शामिल होने की छूट

रविवार को थाना प्रभारी उ0नि0 श्री कालीशंकर तिवारी मय हमराह का0 अमित सिंह, का0 प्रवेश चौहान के मय सरकारी वाहन संख्या UP60 G 0454 बतौर चालक का0 गिरजाशंकर यादव के देखभाल क्षेत्र, शांति सुरक्षा ड्यूटी रात्रि गस्त में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि नैनीजोर स्थित पीपापुल बिहार से 03 अदद ट्रैक्टर में लाल बाबू लादकर बलिया की तरफ ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर विश्वास कर थाना प्रभारी हल्दी मय हमराही उपरोक्त के गायघाट पोखरा के पास दियरा में पहुचे तो देखा कि 03 अदद ट्रैक्टर नैनीजोर स्थित पीपापुल बिहार के रास्ते से हल्दी की तरफ चले आ रहे थे उक्त वाहनों को हमहारी कर्म0गण की मदद से रोकवाकर चेक किया गया तो सभी गाड़ियों में लाल बाबू लदा था पूछने पर ट्रैक्टर ड्राईबरों द्वारा बताया गया कि साहब हम लोग ये लाल बालू बिहार से निकलवाकर बलिया में ले जाकर बलिया के अन्य जगहों पर बेच देते हैं ।

उक्त वाहनों को कब्जा पुलिस में लेकर थाने पर लाकर अन्तर्गत धारा 207 MV ACT में सीज किया गया तथा थाना प्रभारी द्वारा बताया कि उक्त के सम्बन्ध में खनन विभाग को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है ।

Report-S.Asif Hussain zaidi

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button