मुजफ्फरनगर: पुलिस ने पकड़ा अंतरराज्य अवैध शराब तस्करों का गिरोह

मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने डेढ़ साल पहले जब जनपद की कमान संभाली थी, उसी समय एसएसपी ने नशे के खिलाफ जीरो ड्रग्स अभियान के नाम से एक मुहिम चलाई थी

मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने डेढ़ साल पहले जब जनपद की कमान संभाली थी, उसी समय एसएसपी ने नशे के खिलाफ जीरो ड्रग्स अभियान के नाम से एक मुहिम चलाई थी। इस मुहिम के तहत एसएसपी अभिषेक यादव ने अब तक जनपद में कई बड़ी कार्यवाही कर कई दर्जन नशे के सौदागरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़े-किसान आंदोलन: सरकार ने कानून वापसी को लेकर किया बड़ा ऐलान….

शुक्रवार को भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने एक अंतरराज्य स्तर के अवैध शराब का कारोबार करने वाले गैंग का पर्दाफाश कर गिरोह के 13 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में माल बरामद किया है। आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत यह गैंग सक्रिय हुआ था और जहरीली एवं मिलावटी शराब बनाकर तस्करी कर रहा था, शुक्रवार को क्राइम ब्रांच की टीम व मंसूरपुर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए मंसूरपुर थाना क्षेत्र के फैक्ट्री एरिया बेगराजपुर से अवैध शराब बनाने के कारोबार में संलिप्त 13 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2400 लीटर इ0एन0एन0 (अल्कोहल), 55000 खाली पव्वे, 82000 रैपर (तोहफा, मिस इंडिया, रॉयल स्टैग), 20000 ढक्कन ( अलग अलग ब्रांड के), 45000 बार कोड, एक मशीन पव्वे पर सील लगाने की, दो पंप, एक बड़ा आर0 ओ0, 500 कार्टून, एक वैगनआर कार, एक टियागो कार, एक ओमनी कार, एक अल्कोहल मीटर, 5 बोतल शराब में मिलाने वाला फ्लेवर, फेविकोल के डब्बे, शराब में मिलाने वाला कलर, 3 पेटी शराब तोहफा मार्का व अन्य सामान बरामद किया है। इस गैंग के कुछ तस्कर पहले भी मिलावटी शराब बनाने में जेल जा चुके हैं, इस गैंग में शराब के ठेकों के दो सेल्समैन भी गिरफ्तार किए गए हैं।

ये भी पढ़े-बड़ी खबर: मुंबई हमले के मास्टरमाइंड को कोर्ट ने सुनाई 15 साल की सजा

एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि आगामी पंचायत और प्रधानी चुनाव को देखते हुए हमने अपनी टीम को लगाया था कि कोई मिलावटी या अवैध शराब बनाने न पाए, उस पर हमारी टीम काम कर रही थी, एक अंतरराज्य गेंग जो पहले भी पकड़ा गया था, उन पर गैंगस्टर लगाया गया था, वो हाल ही में छूटकर आए थे, हमारी टीम उन पर निगरानी रख रही थी, उसी गैंग के 13 लोग पकड़े गए हैं, मुजफ्फरनगर के कुछ लोग हैं, शामली के 2 लोग पकड़े गए हैं, इसके अलावा मेरठ में एक गैंग पकड़ा गया था उससे संबंधित भी कुछ अपराधी पकड़े गए हैं।

इसके अलावा हरियाणा के कुछ अपराधी वांछित हैं, इन से भारी मात्रा में सामान बरामद हुआ है, इसके अलावा एक सेल्समैन गिरफ्तार किया है जो दो शराब के ठेकों पर यह शराब बेच रहा था, जितना सामान बरामद किया गया है उससे यह लोग करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान करते, यह भी जांच की जा रही है कि किसी प्रत्याशी द्वारा इन्हें आर्डर या शराब की डिलीवरी तो नहीं ली गई है, अगर ऐसा मिलता है तो उनके विरोध भी गैंगस्टर की कार्यवाही की जाएगी,भविष्य में इस गैंग के लोगों पर एनएसए की कार्यवाही भी की जाएगी, आबकारी विभाग का भी हमें लगातार सहयोग मिलता रहता है, आबकारी विभाग हमें लगातार इनपुट देता रहता है।

Report- Sachin johri

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button