कौशांबी : पुलिस ने गोवंशों से भरे ट्रेक को पकड़ा, अवैध तमंचा सहित एक तस्कर गिऱफ्तार

कौशांबी ज़िले में बीती रात अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तस्करी के लिये ले जा रहे 44 अदद गौवंश पुलिस ने बरामद किया, जिसमे से 14 गौवंशों की मौत हो गयी।

कौशांबी ज़िले में बीती रात अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तस्करी के लिये ले जा रहे 44 अदद गौवंश पुलिस ने बरामद किया, जिसमे से 14 गौवंशों की मौत हो गयी। पुलिस ने एक तस्कर को अवैध तमंचे के साथ गिऱफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। तथा बाक़ी के गौवंशो को गौशाला के सुपुर्द कर दिया हैं।

ये भी पढ़े-गाजीपुर बॉर्डर पर तैनात की गई पैरामिलिट्री, किसानों का धरना…

पिपरी इंस्पेक्टर वीके राय रात गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सरायअकिल की तरफ से मवेशियों को लादकर एक ट्रक प्रयागराज की तरफ जा रहा है। सूचना मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने मखऊपुर तिराहे के समीप घेराबंदी कर दी। पुलिस को देखकर ट्रक के आगे लक्जरी कार से चल रहे पासर मौका पाकर फरार हो गए। पुलिस ने मवेशी लदे ट्रक को दबोच लिया। पुलिस को देखते ही तस्कर भी ट्रक छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। ट्रक से पुलिस ने 26 मवेशी बरामद किया। जिसमें से दस मवेशी ट्रक में मृत मिले। बाकी 16 मवेशियों को पुलिस ने नेवादा ब्लाक के नूरपुर हाजीपुर गांव स्थित गौशाले के सुपुर्द कर दिया। मृत मवेशियों को गड्ढा खोदवाकर दफन करा दिया। पुलिस ने तस्कर मोहम्मद सईद को गिऱफ्तार किया हैं। ऐसे ही सैनी थाना क्षेत्र के सायरा ओवर ब्रिज पर एक ट्रेक को दौड़ाकर पुलिस ने पकड़ा। ट्रक से 18 मवेशी बरामद किया। जिसमे से 4 मवेशियों की मौत हो गयी थी। लिखा पड़ी कर पुलिस ने तस्कर को जेल भेज दिया हैं।

Report- Saif Rizvi

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button