कौशांबी: आरोपी उपनिरीक्षक के ऊपर अब तक पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई…

भाजपा शासित राज्य में दलितों के साथ हो रहा अन्याय रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इनके खिलाफ जुल्म, ज्यादती एवं अत्याचार में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रहा है।

भाजपा शासित राज्य में दलितों के साथ हो रहा अन्याय रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इनके खिलाफ जुल्म, ज्यादती एवं अत्याचार में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रहा है। अधिकतर मामले इन्हीं अनुसूचित बिरादरी से निकल कर सुर्खियां बटोर रहे हैं लेकिन न्याय की आश लगाए बैठे दलित बिरादरी के लोगों को न्याय मिलना तो दूर उल्टा उन्हें ही ध्वस्त कानून व्यवस्था का सहारा लेकर झूठे मुकदमें में फंसाकर उलझा दिया जाता है ताकि वह मुंह बंद करके शांत होकर सब कुछ सहते रहें लेकिन न्याय की आश भाजपा शासित राज्य में दलित बिरादरी के लोग ना रखें तो ही सही है क्योंकि उन्हें न्याय मिलना तो दूर की बात हो गई है।

इसी तरह एक सप्ताह पूर्व चरवा थाना क्षेत्र के गढ़वा उदाथु गांव निवासिनी रेखा कुमारी अनुसूचित बिरादरी की महिला है। उनके मामा ने किसी मामले में पुलिस के खिलाफ अदालत में वाद दाखिल कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। उसी मामले में चरवा थाना में तैनात उपनिरीक्षक बृजेन्द्र सिंह उस युवती के घर पहुंचकर उसके मामा के बारे में पूछा युवती ने स्पष्ट जवाब में कहा मुझे मामा के बारे में नहीं पता इतनी बात सुनते ही उपनिरीक्षक बृजेन्द्र सिंह का पारा सातवे आसमान पर पहुंच गया जिससे युवती को गाली गलौज करने लगे।

ये भी पढ़े-कुरुक्षेत्र की ‘लाल मिट्टी’ का रहस्य जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

युवती के द्वारा गाली गलौज का विरोध करने पर उपनिरीक्षक ने जल्लाद की तरह युवती पर लाठियां भांजना शुरू कर दिए एक के बाद एक कई लाठियों की यातना युवती को झेलनी पड़ी। उपनिरीक्षक की पिटाई से घायल युवती आलाधिकारियों के चक्कर काटते हुए थक गई लेकिन आरोपी उपनिरीक्षक के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही नहीं हो सकी है। जिसका कड़ा जवाब योगी सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा। चुनाव के दौरान छाती पीटकर दलितों का मसीहा बतलाने वाले बहुरूपिए नेता भी युवती को न्याय दिलाने के लिए आगे चलकर नहीं आ रहे हैं।

Report- Saif Rizvi

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button