प्रधानमंत्री मोदी को भाए तमिलनाडु के यह शख्स, “मन की बात” में इस शख्स के बारे में बताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देश को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने एक ऐसे शख्त की जिक्र किया है जो वाकई काबिले तारीफ है।

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देश को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने एक ऐसे शख्त की जिक्र किया है जो वाकई काबिले तारीफ है। पीएम ने कहा, ‘आज ‘मन की बात’ में मैं आपका परिचय एक ऐसे व्यक्ति से कराऊंगा जिसमें एक अनोखा जुनून है। ये जुनून है दूसरों के साथ Reading और Learning की खुशियों को बांटने का। ये हैं पोन मरियप्पन, पोन मरियप्पन तमिलनाडु के तुतुकुड़ी में रहते हैं।’

तमिलनाडु के तूतीकोरिन के रहने वाले पोन मरियप्पन एक हेयरड्रेसर हैं। गरीबी के चलते वो 8वीं कक्षा के बाद पढ़ाई जारी नहीं रख सके। पोन मरियप्पन हर युवा को पढ़ने की आदत डलवाना चाहते हैं। इस कारण स्कूल छोड़ने के बाद उन्होंने सलून का कारोबार शुरू किया तो साथ ही अपने शौक को जिंदा रखने के लिए किताबें रखनी भी शुरू कर दीं। उनके सलून में 800 से ज्यादा किताबों का कलेक्शन है। किताब पढ़ने और फीडबैक देने वाले ग्राहकों को वह 30 फीसदी डिस्काउंट भी देते हैं।

दरअसल पोन मरियप्पन ने ज्ञान बढ़ाने के शौक के चलते पहले अपने सलून में एक ऑडियो सिस्टम सेट किया था। इसमें उन्होंने प्रसिद्ध तमिल वक्ता सुगी शिवम, नेल्लई कन्नन, तमिलारुवी मनियन और भारती भास्कर की स्पीच को प्ले करके सुनते थे। इसके बाद जल्द ही किताबें पढ़ना उनका शौक बन गया और उन्हें किताबें इकट्ठा करने और सलून में डिस्प्ले करने का विचार आया।

पोन मरियप्पन मानते हैं कि उन्हें ऊंची शिक्षा प्राप्त करने का अवसर नहीं मिला, लेकिन उन्हें अहसास हुआ कि किताबें आपका ज्ञान बढ़ाने के लिए सबसे बढ़िया माध्यम होती हैं। इसलिए उन्होंने किताबें इकट्ठा करना शुरू किया और स्कूल स्टूडेंट्स और युवाओं को इसे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। पोन मरियप्पन ने छह साल पहले 250 किताबों का कलेक्शन तैयार किया था और अब उनके बाद करीब 850 किताबें हैं।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button