Pravasi Bharatiya Divas: भारत की कोरोना वैक्सीन को लेकर PM मोदी ने कही ये बड़ी बात…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज (शनिवार) प्रवासी भारतीय दिवस (Pravasi Bharatiya Divas) के 16वें सम्मेलन का उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज (शनिवार) प्रवासी भारतीय दिवस (Pravasi Bharatiya Divas) के 16वें सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस सम्मेलन में संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया भर में फैले ऊर्जावान भारतीय समुदाय़ों से बात करने का यह एक बेजोड़ा मौका है। इस बार ‘आत्मनिर्भर भारत में योगदान’ इस आयोजन का विषय है।

प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि आज सूरिनाम के राष्ट्रपति जी के गर्मजोशी भरे शब्द और भारत के प्रति स्नेह का भाव हम सभी के मन को छू गया है। उनके हर शब्द में भारत के प्रति मनोभाव प्रकट हो रहा था और हमें प्रेरित कर रहा था। पीएम मोदी ने कहा कि बीते महीनों में मेरी दुनिया के अनेक हेड ऑफ द स्टेट से चर्चा हुई है। स्टेट हेड्स ने इस बात का विशेष तौर पर जिक्र किया कि कैसे उनके देश में प्रवासी भारतीय डॉक्टर, पैरामेडिक और सामान्य भारतीय नागरिकों द्वारा सेवा हुई है।

ये भी पढ़े-बदायूं गैंगरेपः मुख्य आरोपी ने किए चौंकाने वाले खुलासे, कहा- मृतका से थे संबंध, यूं हुई मौत

पीएम-केयर्स फंड में दिये गये योगदान को लेकर प्रधानमंत्री (Narendra Modi) ने कहा कि इससे भारत में एक मजबूत मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने में सहायता मिलेगी। पीएम केयर्स में दिया गया आपका योगदान भारत में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत कर रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि आप सभी ने, जहां आप रह रहे हैं, वहां और भारत में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बड़ा योगदान दिया है।

पीएम (Narendra Modi) ने कहा कि भारत आज भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए तकनीक का ज्यादा से ज्यादा उपयोग कर रहा है। करोड़ों रुपये जो पहले तमाम कमियों के वजह से गलत हाथों पर जाते थे, वो आज सीधे लाभार्थी के बैंक खातों में पहुंच रहे हैं। आधुनिक टेक्नोलॉजी ने गरीब से गरीब को मजबूत करने का जो अभियान आज भारत में चल रहा है, उसकी चर्चा विश्व के हर कोने में है, हर स्तर पर है।

ये भी पढ़े-गुजरात के 4 बार मुख्यमंत्री रहे इस दिग्गज नेता का निधन…

आत्मनिर्भर भारत एक जरिया है, जिससे दुनिया के गरीब देश और वहां रहने वाले लोग भारत से सस्ते और गुणवत्ता वाले उपाय लेकर जाएं। निवेश से लेकर प्रेषण तक आपका योगदान अद्वितीय रहा है। भारत ने शिक्षा से लेकर उद्यम तक संगठनात्मक सुधार किए हैं। मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए हमने पीएलआई स्कीम की शुरुआत की। इस स्कीम ने काफी कम समय में काफी ज्यादा लोकप्रियता कमा ली है।

दुनियाभर में भारतीय समुदाय के साथ बेहतर कनेक्टिविटी के लिए ‘रिश्ता’ नाम का नया पोर्टल शुरु किया गया है। इस पोर्टल के जरिए मुश्किल समय में अपने समुदाय से संपर्क करना, उन तक पहुंचना आसान होगा। महामारी के कारण विदेशों में भारतीयों के रोजगार सुरक्षित रहें, इसके लिए डिप्लोमेटिक स्तर पर हर संभव कोशिश की गई।

ये भी पढ़े-बड़ी खबर: सरकारी अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की दर्दनाक मौत

इस सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी (Narendra Modi) ने प्रवासी भारतीयों से कहा कि आज भारत का लोकतंत्र सबसे सफल, सबसे जीवंत है, जो दुनिया के लिए एक उदाहरण बन गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद के मोर्चे पर भारत ने दृढ़ता से काम किया है।

इसके अलावा वैक्सीन को लेकर उन्होंने कहा कि आज भारत की वैक्सीन का सबको इंतजार है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत के सामर्थ्य का लाभ हर किसी को मिलता है। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने जानकारी दी कि कोविड-19 के समय में नए टेक स्टार्टअप्स भारत से ही निकल कर आए हैं।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button