प्रयागराज: ‘योगी की सरकार का आखिरी बजट है इसीलिए पेपर लेस है’-अखिलेश यादव

योगी सरकार ने अपने आखिरी बजट में अपने संकल्प पत्र को ही पूरा नहीं किया है। उन्होंने कहा है कि योगी सरकार के इस बजट से एक बार फिर से योगी सरकार ने गरीबों और किसानों के साथ धोखा ही किया है।

प्रयागराज में आकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सरकार के विषय में बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि चूंकि योगी की सरकार का आखिरी बजट है इसीलिए पेपर लेस हुई है और 2022 में जब समाजवादी पार्टी की सरकार आएगी तो वह पुनः एक बार जनता के पक्ष में अपना बजट प्रस्तुत करेगी। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने योगी सरकार के इस कार्यकाल के आखिरी बजट को निराशाजनक करार दिया है।

उन्होंने कहा है कि योगी सरकार ने अपने आखिरी बजट में अपने संकल्प पत्र को ही पूरा नहीं किया है। उन्होंने कहा है कि योगी सरकार के इस बजट से एक बार फिर से योगी सरकार ने गरीबों और किसानों के साथ धोखा ही किया है।

सपा सरकार में किए गए एमओयू को ही दोबारा साइन किया गया

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने योगी सरकार पर गरीबों और किसानों के लिए नहीं बल्कि उद्योगपतियों के फायदे के लिए फैसले लेने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा ने समाजवादी पार्टी के कार्यकाल के पुराने कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया है। इसके साथ ही सपा सरकार में किए गए एमओयू को ही दोबारा साइन किया गया।

ये भी पढ़े-Horoscope 21 February 2021 का राशिफल: जानें कैसा रहेगा आज आपका दिन?

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा है कि योगी सरकार को यह भी बताना चाहिए कि पांच लाख करोड़ का जो एमओयू साइन किया गया है वो जमीन पर कितना उतरा है। उन्होंने कहा है कि सरकार इन्फ्रास्ट्रचर नहीं खड़ा कर पायी है। गंगा एक्सप्रेस वे इसका उदाहरण भर है।

 समाजवादी एक्सप्रेस वे बनकर जरुर तैयार होगा

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने योगी सरकार पर दूसरी सरकारों के काम भी पूरे न करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि सपा की सरकार में 22 महीने में पूर्वांचल के विकास और खुशहाली के लिए एक्सप्रेस वे बनकर तैयार कर लिया गया था और उस पर लड़ाकू विमान भी उतार दिए गए थे। लेकिन भाजपा सरकार चार साल में एक भी एक्सप्रेस वे बनाकर तैयार नहीं कर पायी है। अखिलेश यादव ने कहा है कि दोबार यूपी में सपा की सरकार बनने पर समाजवादी एक्सप्रेस वे बनकर जरुर तैयार होगा। अब चाहेंगे तो भी उन्हें कुछ नहीं मिलेगा।

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा है कि पांचवे और आखिरी बजट के बाद हमें वही कहावत याद आ रही है खेल खतम और पैसा हजम। तीनों कृषि सुधार कानूनों को लेकर भी बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि किसान इस कानून का विरोध कर रहा है। लेकिन समाजवादियों द्वारा किसानों का समर्थन करते पर उस पर राजनीति करने के आरोप लगाये जा रहे हैं।

राम पूजन पटेल के निधन पर दुख जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि भी दी

दरअसल सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलीम शेरवानी के बुलावे पर प्रयागराज पहुंचे थे। सलीम शेरवानी के आवास पर ही उन्होंने ब्राह्मण समाज के कुछ लोगों को पार्टी ज्वाइन करायी। इसके साथ ही पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सपा नेता राम पूजन पटेल के निधन पर दुख जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि भी दी। गौरतलब है कि आज सुबह छह बजे ही पूर्व केन्द्रीय मंत्री राम पूजन पटेल का निधन हो गया है। प्रयागराज पहुंचने के बाद सबसे पहले अखिलेश यादव पूर्व केन्द्रीय मंत्री राम पूजन पटेल के आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि देने भी गए थे।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button