पुतिन की अमेरिका कोे चेतावनी, कहा- जापान सागर अमेरिकी जहाज को कर देंगे तबाह

विश्व की दो सबसे बड़ी शक्तियां अमेरिका और रूस जिस भी देश के साथ होते हैं वो खुद को ताकतवर समझता है. दोनों ही देशों की सेनाओं के पास अत्याधुनिक हथियार और टेक्नोलॉजी है.

विश्व की दो सबसे बड़ी शक्तियां अमेरिका और रूस जिस भी देश के साथ होते हैं वो खुद को ताकतवर समझता है. दोनों ही देशों की सेनाओं के पास अत्याधुनिक हथियार और टेक्नोलॉजी है. ये बात सच है कि दोनों देशों के आपसी संबंध बहुत अच्छे नहीं हैं. मंगलवार को जापान सागर में हुई घटना के चलते दोनों देश आमने-सामने आ गए हैं.

अमेरिकी नौसेना ने उसके इलाके में घुसपैठ की कोशिश की

रूस ने आरोप लगाया है कि अमेरिकी नौसेना ने उसके इलाके में घुसपैठ की कोशिश की. इतना ही नहीं रूस ने धमकी दी है कि अगर अमेरिका के समुद्री जहाज उसके क्षेत्र में घुसने का प्रयास करेंगे तो वो उन्हें खत्म कर देगा. रूस के अनुसार अमेरिका का विध्वंसक जहाज ‘यूएसएस जॉन एस मैकेन’ जापान सागर के उसके इलाके में घुसा आया था.

अमेरिकी नौसेना का जहाज उसकी सीमा में घुस आया था

रूस के युद्धपोत ने अमेरिकी नौसेना के जहाज का पीछा करने का भी प्रयास किया. रूस का आरोप है कि अमेरिकी नौसेना का जहाज उसकी सीमा में ‘पीटर द ग्रेट गल्फ’ क्षेत्र तक दो किलोमीटर भीतर घुस आया था. रूस की चेतावनी के बाद जहाज वहां से चला गया. वहीं अमेरिका ने रूस के आरोपों को खारिज किया है.

ये भी पढ़े-किशोरी की हालत देख उड़े परिजनों के होश, चार दिन पहले से थी लापता

अमेरिका का कहना है कि उसकी नौसेना से किसी तरह की कोई गलती नहीं हुई है और न ही उसके जहाज को किसी तरह की कोई चेतावनी दी गई है. अमेरिकी नौसेना की सातवीं फ्लीट के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका कभी किसी के क्षेत्र में घुसपैठ नहीं करता. हम रूसी नौसेना के आरोपों को खारिज करते हैं.

तनाव को नए सिरे से जन्म दे सकती है ये घटना

अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की घटनाएं अक्सर जमीन पर देखने को मिलती हैं. पानी में इस तरह की घुसपैठ कम ही सुनने में आती हैं. माना जा रहा है कि रूस और अमेरिका के बीच ये घटना दोनों देशों के बीच तनाव को नए सिरे से जन्म दे सकती है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button