राहुल गांधी का तंज, मोदी ‘मित्र’ केंद्रित बजट से किसानों को कोई फायदा नहीं

कृषि कानून के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने फिर से केंद्र की मोदी सरकार पर बजट को लेकर निशाना साधा है.

कृषि कानून के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने फिर से केंद्र की मोदी सरकार पर बजट को लेकर निशाना साधा है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को किए गए एक ट्वीट में बजट को मोदी के मित्र केंद्रित बजट करार दिया है. राहुल गांधी ने कहा कि, इस बजट से किसानों को कोई आर्थिक मदद नहीं मिलेगी.

ये भी पढ़ें- जानें, आखिर कृषि मंत्री ने क्यों कहा- खून से खेती सिर्फ कांग्रेस कर सकती है ?

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट में लिखा है कि, मोदी ‘मित्र’ केंद्रित बजट में किसान को पेट्रोल-डीजल के ज्यादा दाम देने होंगे और कोई आर्थिक मदद का भी सहारा नहीं है. कृषि कानूनों से कुचले जाने के बाद देश के अन्नदाता पर एक और वार.

बता दें कि, इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दिल्ली की सीमाओं पर किसानों को रोकने के लिए कील औक कंटीले तार घेरने को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि, सरकार आंदोलनकारी किसानों के चलते किलेबंदी क्यों कर रही है, क्या सरकार किसानों से डरती है. बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा था, किसान हिंदुस्तान की शक्ति है. केंद्र सरकार का काम किसानों से बात करना और उसका समाधान निकालना है. दिल्ली किसानों से घिरी हुई है.

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, सरकार इस मसले का हल क्यों नहीं निकालना चाहती है. प्रधानमंत्री कहते हैं कि, ऑफर टेबल पर है कि दो साल के लिए कानून को रोका जा सकता है. इश मसले को सुलझाया जाना चाहिए.. मैं किसानों को अच्छी तरह से जानता हूं ये पीछे नहीं हटेंगे, सरकार को ही बैकफुट पर आना होगा.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button