राहुल गांधी ने पीएम मोदी को बताया “डरपोक”, LAC के मुद्दे पर सरकार पर किया हमला

एलएसी पर चीन के साथ चल रहे विवाद को लेकर रत्रा मंत्री राजनाथ सिंह के राज्यसभा में दिए गए बयान पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पलटवार किया है

एलएसी (LAC) पर चीन के साथ चल रहे विवाद को लेकर रत्रा मंत्री राजनाथ सिंह के राज्यसभा में दिए गए बयान पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पलटवार किया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डरपोक तक कह दिया है. राहुल गांधी ने कहा है, मोदी सरकार जनता को धोखा दे रही है. इसके साथ ही उन्होंने फिर से अपना पुराना बयान दोहराते हुए कहा, भारतीय जमीन चीन को क्यों दे दी.

ये भी पढ़ें – कासगंज एनकाउंटर पर उठाए सवाल, पूर्व विधायक ने चंबल के डकैतो से की यूपी पुलिस की तुलना

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, गुरुवार को रक्षा मंत्री ने पूर्वी लद्दाख की स्थिति पर बयान दिया था. आखिर मोदी ने भारतीय जमीन को चीन को क्यों दिया? इसका जवाब उन्हें और रक्षा मंत्री को देना चाहिए. क्यों सेना को कैलाश रेंज से पीछे हटने को कहा गया? देपसांग प्लेन्स से चीन वापस क्यों नहीं गया? जबकि हमारी जमीन पिंगर 4 तक है. पीएम मोदी ने फिंगर 3 से फिंगर 4 की जमीन चीन को पकड़ा दी है.

ये भी पढ़ें- रालोद उपाध्यक्ष सहित किसान महापंचायत में शामिल होने वाले हज़ारों लोगों पर हुआ मुक़द्दमा दर्ज़

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आगे कहा, पीएम मोदी ने भारत की जमीन चीन को दे दी है. यही सच्चाई है. मोदी जी इसका जवाब दें. मोदी जी ने चीन के सामने सिर झुका दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा, जो रणनीतिक क्षेत्र है वहां चीन अंदर तक आकर बैठा और उसके बारे में रक्षा मंत्री ने कुछ भी नहीं बताया.

बता दें कि, गुरुवार को राज्यसभा में राजनाथ सिंह ने कहा था कि, पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सहमति बन गई है और चीन की सेना पीछे हटेगी. इसके साथ ही जो निर्माण किए गए थे उसे भी हटाया जा रहा है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button