पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी को प्रोटेम स्पीकर ने दिलाई विधान परिषद सदस्य की शपथ

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी (Rajendra Chaudhary) ने विधान परिषद के सदस्य की शपथ ली। प्रोटेम चेयरमैन मानवेन्द्र सिंह ने उन्हें सदस्यता की शपथ दिलाई।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी (Rajendra Chaudhary) ने विधान परिषद के सदस्य की शपथ ली। प्रोटेम चेयरमैन मानवेन्द्र सिंह ने उन्हें सदस्यता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर विधान भवन के सेन्ट्रल हाल में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित एमएलसी राजेन्द्र चौधरी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होने विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन, विधान सभा में नेता विरोधी दल रामगोविन्द चौधरी, समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को धन्यवाद दिया।

Rajendra Chaudhary

राजेन्द्र चौधरी (Rajendra Chaudhary) ने कहा कि वे सत्यनिष्ठा के साथ भारतीय संविधान के मूल्यों का निर्वहन करेगें। राजेन्द्र चौधरी (Rajendra Chaudhary) ने कहा कि बतौर सदस्य हमारी संवैधानिक जिम्मेदारी है कि जनता की बात सदन तक पहुंचे। समाजवादी पार्टी हमेशा लोकतंत्र मजबूत करने की जिम्मेदारी निभाती है। आज सत्ताधारी दल लोकतंत्र को कमजोर कर रहा है। भाजपा का इरादा संवैधानिक व्यवस्था को क्षति पहुंचाने का है। विधान परिषद में समाजवादी पार्टी बहुमत में है। समाजवादी पार्टी लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई पूरी ताकत से लडे़गी।

Rajendra Chaudhary

पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी (Rajendra Chaudhary) ने कहा कि भाजपा सरकार जनता की चुनौतियों को बढ़ा रही है। भाजपा का चरित्र जनता विरोधी है। यूपी की बदहाली के लिए वर्तमान सरकार जिम्मेदार है। समाजवादी पार्टी जनता की समस्या को दूर करने के पक्ष में है। यूपी में अराजकता, अपहरण, लूट, हत्या का बोलबाला है। किसान-नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं। भाजपा से सामाजिक सद्भाव को खतरा है। उत्तर प्रदेश की तरक्की और खुशहाली का रास्ता अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी सरकार में ही संभव है।

ये भी पढ़ें- IND Vs ENG LIVE Update: तीसरे दन का खेल खत्म, टीम इंडिया की गिरफ्त में दूसरा टेस्ट

शपथ ग्रहण अवसर पर नेता विरोधी दल रामगोविन्द चौधरी, नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, पूर्व मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया, विधायक शैलेन्द्र यादव ‘ललई‘ एमएलसी डॉ. राजपाल कश्यप, सुनील सिंह साजन, उदयवीर सिंह, रामसुन्दर दास निषाद, रामबृक्ष यादव, आनंद भदौरिया, संतोष यादव ‘सनी‘, लीलावती कुशवाहा, राकेश यादव गुड्डू सहित आशीष यादव (सोनू), पूर्व विशेष कार्याधिकारी मुख्यमंत्री, रामदुलार यादव, एसके राय, मनीष सिंह, प्रदीप चौधरी, मधुकर त्रिवेदी और मणेन्द्र मिश्रा,मौजूद रहे।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button