बीसीसीआई के वाइस प्रेसीडेंट राजीव शुक्ला ने किया ऐसा ट्वीट कि, मच गया हंगामा

बीसीसीआई के वाइस प्रेसीडेंट और कांग्रेस नेता राजीव शुक्ल के ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

बीसीसीआई के वाइस प्रेसीडेंट और कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला (rajeev shukla) के ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. यूजर्स राजीव शुक्ला (rajeev shukla) को उनके द्वारा ट्वीट किए भारतीय टीम की जीत को लेकर दिए गए बधाई पर ट्रोल कर रहे हैं. राजीव शुक्ला ने भारतीय टीम की जीत को धर्म से जोड़ते हुए एक ट्वीट किया है. राजीव शुक्ला (rajeev shukla) ने लिखा है कि, ‘ऋषभ पंत-हिंदू, सिराज- मुसलमान, शुभमन गिल- सिख, वाशिंगटन सुंदर- ईसाई. इन सब ने मिलकर भारत को जीत दिलाई…! ये मैसेज मेरे किसी मित्र ने भेजे थे. आप की क्या राय है.’

इस ट्वीट से पहले राजीव शुक्ला (rajeev shukla) ने एक और ट्वीट किया था. उन्होंने इस ट्वीट में एक फोटो भी शेयर किया है. इसमें लिखा था कि, एक हिंदू और दूसरा मुसलमान. दोनों इस बात से खुश हैं कि, भारत जीत गया. अगर यही बात देश की जनता समझ को समझ आ जाए कट्टर मुस्लिम और हिंदू धर्म के नाम पर चल रही कुछ पार्टियों की राजनीति समाप्त हो जाए.

ये भी पढ़ें- लखनऊ : कोविड टेस्ट फोटो लीक केस में गोमतीनगर में दर्ज हुई FIR

इनके दोनों ट्वीट को लेकर यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया है. एक यूजर्स ने लिखा कि, हमें तो सिर्फ ये सब भारतीय नजर आते हैं. वहीं दूसरे ने लिखा, श्रीमान (rajeev shukla), खेल को तो छोड़ देते, इस में भी आप राजनीति कर रहे हैं. कुछ तो शर्म करो! एक अन्य यूजर्स ने वाशिंगटन सुंदर को हिंदू बताते हुए बीसीसीआई में होने के बावजूद व्हाट्सऐप मैसेज को पोस्ट करने के लिए आलोचना की.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button