Rajyasabha Election 2018 : UP में भाजपा ने अनिल अग्रवाल के रूप में नौवां प्रत्याशी उतारा

लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी में उत्तर प्रदेश में राज्यसभा के चुनाव को रोमांचक बना दिया है। भाजपा के आठ प्रत्याशी का राज्य जाना तय है, इसके बाद भी उसने बचे वोट का उपयोग करने को नौवां प्रत्याशी उतार दिया है। तय हो गया है कि अब उत्तर प्रदेश में राज्यसभा सदस्यों का चयन निर्विरोध नहीं होगा। यहां 23 मार्च को मतदान होगा।

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की दस सीट के लिए होने वाले चुनाव में नौवां प्रत्याशी उतार दिया है। अब यहां पर चुनाव अब निर्विरोध नहीं होंगे। भारतीय जनता पार्टी के नौवें प्रत्याशी गाजियाबाद के अनिल अग्रवाल हैं। राज्यसभा चुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र लेने वाले व्यापारी अनिल अग्रवाल का भाजपा समर्थन करेगी। यूपी से राज्यसभा चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर गाजियाबाद के चर्चित कारोबारी अनिल अग्रवाल ने पर्चा दाखिल किया। भाजपा के फॉर्म A&B के साथ अनिल अग्रवाल ने पर्चा दाखिल किया है। वें प्रत्याशी के तौर पर अनिल अग्रवाल पर्चा दाखिल किया है। वहीं अनिल अग्रवाल के पर्चा खरीदने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है।अनिल अग्रवाल गाजियाबाद के हैं। वहां उनका कई शिक्षण संस्थान है। अग्रवाल 2014 में शिक्षक क्षेत्र से एमएलएसी का चुनाव लड़ चुके हैं।

भाजपा के नौवां प्रत्याशी मैदान में उतार देने के बाद बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी भीमराव अंबेडकर का मामला फंस गया है। समाजवादी पार्टी के जया बच्चन की जीत तय है। इसके बाद से दस वोट भीमराव अंबेडकर को मिलने थे, जबकि अंबेडकर को कांग्रेस के साथ तथा रालोद के एक विधायक ने भी समर्थन देने की घोषणा की थी। अब भाजपा के नौवां प्रत्याशी मैदान में उतारने से मुकाबला फंस गया है और अब यहां का चुनाव दिलचस्प होगा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र पाण्डेय ने कहा कि अनिल अग्रवाल शैक्षणिक उत्थान के लिए भाजपा के नौवें प्रत्याशी बनाए गए हैं। हमारे पास विधायकों के 28 अतिरिक्त वोट हैं और अगर हम विपक्ष को देखें तो कम संख्या के बावजूद वह मैदान में आ सकते हैं तो हमारा प्रत्याशी क्यों नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि यहां पर जो विधायक उत्तर प्रदेश की तरक्की और बेहतरी चाहते हैं अनिल अग्रवाल को अपना मत देंगे।

माना जा रहा है कि नरेश अग्रवाल के कारण भाजपा ने राज्यसभा के लिए प्रदेश में नौवें प्रत्याशी के रूप में अनिल अग्रवाल को खड़ा किया है। पहले कहा जा रहा था कि बीजेपी किसी निर्दलीय को समर्थन दे सकती है। नरेश अग्रवाल बसपा के भीमराव अम्बेडकर को राज्यसभा चुनाव के दौरान नुकसान पहुंचा सकते हैं। नरेश अग्रवाल के बीजेपी में शामिल होने से सपा में क्रॉस वोटिंग की संभावना बढ़ गई है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button