बड़ी खबर: महापंचायत में बोले किसान नेता- कृषि बिलों की वापसी तक किसान अपना आंदोलन जारी रखेंगे, चाहे कितने भी…

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर देशभर के किसानों (Farmers) का आंदोलन दो महीनों से भी अधिक दिनों से लगातार जारी है। इसी क्रम में टीकरी बॉर्डर से कुछ किलोमीटर दूर दलाल खाप-84 की ओर से आज (शुक्रवार) को महापंचायत का आयोजन किया गया।

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर देशभर के किसानों (Farmers) का आंदोलन दो महीनों से भी अधिक दिनों से लगातार जारी है। इसी क्रम में टीकरी बॉर्डर से कुछ किलोमीटर दूर दलाल खाप-84 की ओर से आज (शुक्रवार) को महापंचायत का आयोजन किया गया। इस महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) के साथ संयुक्त किसान मोर्चा के कई नेताओं ने किसानों ने संबोधित किया।

NBT की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मौके पर भाकियू नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि हम अब पीछे हटने वाले नहीं हैं। हल चलाने वाला अब हाथ नहीं जोड़ेगा। उन्होंने कहा कि कृषि बिलों की वापसी तक किसान अपना आंदोलन जारी रखेंगे, चाहे कितने भी साल लग जाएं। किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि जल्द ही हम इस सरकार को उखाड़ने का काम करेंगे।

किसान सोशल आर्मी से अनूप सिंह चानौत ने कहा कि ये हरियाणा में किसानों की लगातार चौथी सफल किसान महापंचायत है, जिसमें लाखों किसानों ने हिस्सा लिया हैं। महापंचायतों में आ रही भीड़ ने यह साफ कर दिया है कि किसानों ने इस आंदोलन को अब अपने मान-सम्मान की जंग बना लिया है।

ये भी पढ़ें- IND Vs ENG LIVE Update: अर्धशतक की ओर बढ़ रहे रहाणे, हो चुकी है इतने रनों की साझेदारी…

अनूप सिंह चानौत ने जानकारी देते हुए कहा कि भूप सिंह दलाल ने इस महापंचायत का आयोजन किया और इसमें मुख्य रूप से हुड्डा खाप, एहलावत खाप, राठी खाप, छिल्लर खाप, छिक्कारा खाप सहित कई खापें मौजूद रहीं। इस महापंचायत में सर्वजातीय दलाल खाप-84 के कई नेताओं ने भी किसानों को संबोधित किया।

जानकारी के मुताबिक, इस महापंचायत में भाकियू से गुरनाम सिंह चढूनी, जोगेंद्र घासीराम नैन, युद्धवीर सिंह, दर्शनपाल, हरमित सिंह कादियां, कृति किसान यूनियन से राजेंद्र सिंह दीपवाला, उगराहा ग्रुप से जोगेंद्र उगराहा और संयुक्त किसान मोर्चा के अन्य नेता मौजूद थे।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button