अयोध्या: राममंदिर निर्माण के लिए जुटाया जा रहा चंदा, CM योगी ने दिया दो लाख का चेक

अयोध्या (Ayodhya) में मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान की शुरूआत हो चुकी है।

अयोध्या (Ayodhya) में मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान की शुरूआत हो चुकी है। इसी क्रम में शुक्रवार शाम राजधानी लखनऊ (Lucknow) स्थित सीएम आवास पर श्रीराम जन्मभूमि निर्माण की समर्पण राशि के लिए विश्व हिंदू परिषद (VHP) के एक प्रतिनिधिमंडल की टीम सूबे के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ (Chief Minister CM Yogi Adityanath) से मुलाकात की। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतिनिधिमंडल को अयोध्या में राममंदिर (Ram Temple) के निर्माण के लिए दो लाख रूपये का चेक दान किया।

बता दें कि श्रीराम जन्मभूमि के मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) के नेतृत्व में सहयोगी राशि जुटाने का अभियान शुरू किया गया है। शुक्रवार से आरम्भ हुए चंदा जुटाने का अभियान 27 फरवरी तक चलाया जाएगा।

Ram

इस अभियान के तहत विश्व हिन्दू परिषद राम मंदिर (Ram Temple) निर्माण के लिए लोगों से सहयोग राशि लेगी। इसमें पांच लाख से ज्यादा गांवों में बारह करोड़ से ज्यादा परिवारों से संपर्क कर उनसे चंदा मांगा जाएगा। इस दौरान 10 रुपये, 100 रुपये और 1000 रुपये के कूपन होंगे। 2000 रुपए से ज्यादा सहयोग करने वालों को रसीद दी जाएगी। चंदे में मिली धनराशि से अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य संपन्न होगा।

ये भी पढ़ें- बिजनौर : सड़क किनारे अज्ञात जली हुई लाश को देखकर इलाके में फैली सनसनी

वहीं, संगमनगरी प्रयागराज में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और मेयर अभिलाषा गुप्ता ने सवा करोड़ रुपये की सहयोग राशि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारियों को दी।

इसके साथ-साथ लखनऊ में सिद्धपीठ मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्यागिरि ने भी इस कार्य में अपना सहयोग दिया। उन्होंने आरएसएस के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले को 51 हजार रुपये का चेक सौंपा।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button