रामपुर: जौहर ट्रस्ट से जमीन वापस पाने के लिए डीएम से मिली 95 वर्षीय बुजुर्ग महिला

रामपुर। वक्फ 157 यतीम खाने की ज़मीन की लेकर आज (बुधवार) पीड़ित परिवार फैसल खान लाला की अगुवाई में ज़िलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह (DM Anjaney Kumar Singh) से मिले

रामपुर (rampur)। वक्फ 157 यतीम खाने की ज़मीन की लेकर आज (बुधवार) पीड़ित परिवार फैसल खान लाला की अगुवाई में ज़िलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह (DM Anjaney Kumar Singh) से मिले। इस दौरान जिलाधिकारी ने पीड़ितों को आश्वासन दिया कि वो जल्दी ही कुछ कार्यवाही करेंगे।

बता दें कि पीड़ित परिवारों ने जिलाधिकारी (DM Anjaney Kumar Singh) को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा गया है कि हम 26 परिवार वक्फ 157 यतीम खाना बस्ती रामपुर में अपने पूर्वजों के समय से रहते थे। जौहर ट्रस्ट के द्वारा साल 2016 में जबरन हमारा अवंटन निरस्त कर हमारी संपत्ति पर कब्जा कर लिया गया था।

ये भी पढ़ें- सपा प्रमुख ने साधा BJP पर निशाना, बोले- पहले भाजपा ने जुमले और सपने बेचे और अब…

हमने कई वर्षों तक कानूनी लड़ाई लड़ी, तब जाकर साल 2020 में वक्फ बोर्ड ने दोबारा यह जमीन हमारे नाम पर आवंटित कर दी और जौहर ट्रस्ट को वहां से बेदखल कर दिया है, लेकिन अभी तक जौहर ट्रस्ट ने हमें हमारी जमीन वापस नहीं दी है और जौहर ट्रस्ट हमारी संपत्ति पर कब्जा किये हुऐ है। साथ ही जौहर ट्रस्ट ने नगर पालिका के सरकारी रास्ते पर दीवार खड़ी करके आर-पार जाने का रास्ता भी बंद कर दिया है, जिसके कारण आमजन को काफी परेशानी हो रही है।

ये भी पढ़ें- गाबा टेस्ट में भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले ऋषभ पंत को ICC ने दिया बड़ा इनाम…

ऐसे में 26 पीड़ित परिवारों ने जिलाधिकारी (DM Anjaney Kumar Singh) से मांग करते हुए कहा है कि हमारी जमीन जौहर ट्रस्ट से कब्ज़ा मुक्त कराकर वापस दिलाई जाए। साथ ही सरकारी रास्ते पर बनी अवैध दीवार को हटवाया जाए, जिस पर ज़िलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने आश्वासन दिया है कि दो से तीन दिन के अंदर आप लोगों को इंसाफ़ मिल जाएगा।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button