आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत के साथ RCB ने किया टूर्नामेंट का आगाज

आईपीएल 2021 के पहले मैच में विराट कोहली की टीम ने रोहित शर्मा की टीम को 2 विकेट से दी मात।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने शुक्रवार को चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें संस्करण के उद्घाटन मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन मुम्बई इंडियंस को 2 विकेट से हरा कर मैच जीत लिया है। मैच का फैसला अंतिम गेंद पर हुआ। ये पहली बार है जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने सीजन का पहला मुकाबला अपने नाम किया है। इससे पहले 2007, 2017 और 2019 में बैंगलोर की टीम को सीजन का पहला मैच खेलते हुए हार का सामना करना पड़ा था।

मैच शुरू होने से पहले विराट कोहली ने टॉस जीत कर पहले गेंबाज़ी चुनी और मुंबई की टीम को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई टीम ने क्रिस लिन के (49) सूर्यकुमार के (31) और ईशान किशन के (28) रनों की मदद से 9 विकेट खोकर 159 रन का स्कोर खड़ा किया।

PC-INSTAGRAM

RCB की सधी हुई गेंबाज़ी –

बेंगलोर की ओर से हर्षल पटेल ने पांच विकेट लिए जबकि जेमिसन और सुंदर को एक-एक सफलता मिली। हरशल पटेल ने अंतिम ओवर में एक रन देकर तीन विकेट हासिल किए। हर्षल पटेल अपनी हैट्रिक से तो चूक गए लेकिन वो मुंबई की पारी को रोकने में कामयाब रहे। आखरी ओवर में मुम्बई के कुल चार विकेट गिरे।

बल्लेबाज़ी में लाजवाब RCB 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) की टीम ने अच्छी शुरुआत की कप्तान विराट कोहली (33) साथी वाशिंगटन सुंदर (10) ने टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई। पांचवें ओवर में सुंदर को क्रुणाल ने लिन के हाथों कैच करा कर RCB का पहला विकेट हासिल किया। आठ गेंद बाद रजत पाटीदार (08) को बोल्ट ने बोल्ड कर दिया। पावरप्ले के पहले छह ओवरों में टीम का स्कोर दो विकेट पर 46 रन था। मुंबई ने कोहली को 20 रन पर रनआउट करने का मौका गंवा दिया था जब हार्दिक डायरेक्ट हिट से चूक गए थे। 13वें ओवर में अपना दूसरा स्पेल फेंकने आए बुमराह ने कोहली को एलबीडब्ल्यू किया। विराट ने 29 गेंदों की पारी में चार चौके लगाए और 33 रन के स्कोर पर पवैलियन लौट गए। मैक्सवेल (39) के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी ने RCB की मैच में मजबूत पकड़ बनाये रखी। उसके बाद जेनसन ने 15वें ओवर में मैक्सवेल और शाहबाज को आउट कर आरसीबी को दोहरा झटका दिया और RCB की मुस्किले बढ़ा थी।

RCB
PC-INSTAGRAM

ये भी पढ़ें-मजबूत व चमकदार नाखून पाने का है आसान तरीका, देखें यह है टिप्स

 

डीविलियर्स की मैच जिताऊ पारी

अंतिम पांच ओवरों में आरसीबी को 50 रन की जरूरत थी। डीविलियर्स (48) ने चाहर पर एक चौका और छक्का जड़ा और 15 रन बना कर ओवर को खत्म किया। क्रिस्टियन (01) बुमराह का शिकार बने। विकेट गिर रहे थे लेकिन दूसरे छोर पर डीविलियर्स खड़े थे। बोल्ट के 18वें ओवर में एक चौका और छक्का जड़ कर डिवीलर्स ने गेंद और रन के बीच अंतर् काम कर दिया। बुमराह के 19वें ओवर में 12 रन दिए और इस ओवर में जैमीसन रनआउट हुए और मुंबई को एक और विकेट मिला। जिसके बाद अंतिम ओवर RCB की टीम को सात रन चाहिए थे। पहली तीन गेंदों पर हर्षल पटेल और डिवीलर्स ने सिंगल डबल कर के चार रन बन लिए। अब अंतिम तीन गेंदों पर तीन रन चाहिए थे जिसके बाद डीविलियर्स अगली गेंद पर 2 रन लेने के चक्कर में रनआउट हो गए। पांचवीं गेंद पर स्कोर बराबर हो गया और अंतिम गेंद पर हर्षल ने एक रन लेकर आरसीबी को जिता दिला दी।

 

मैच के बाद विराट कोहली ने कहा

मैच के बाद कप्तान कोहली ने बात करते हुए कहा, ‘हमने पिछले साल भी अपने पहले मैच में जीत दर्ज की थी। यह काफी महत्वपूर्ण है कि आप टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम के खिलाफ खेलकर अपनी साइड को टेस्ट करें। हर किसी ने मैच में अपना योगदान दिया और जब आप दो विकेट से मैच को अपने नाम करते हैं तो इसका मतलब होता है कि टीम के हर खिलाड़ी ने अपना रोल अदा किया। पिच पहले हाफ में अच्छी थी, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो पुरानी गेंद से लेंथ बॉल से पार पाना थोड़ा मुश्किल था। इसी वजह से मेरे और मैक्सवेल और एबी और मैक्सवेल के बीच हुई पार्टनरशिप काफी महत्वपूर्ण थी। हमने अच्छी वापसी की और कंडिशंस का सही इस्तेमाल किया।’

Note- The UP Khabar एक नया शो ला रहा है, जिसका नाम ‘जनता रिपोर्टर’ है। इस शो में हम आपके क्षेत्र की समस्याओं को आपके ही जरिए सरकार तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे। इस शो में आपको बस अपने मोबाइल फोन से अपने क्षेत्र की समस्याओं का वीडियो बनाकर हमें अपने नाम और पते के साथ इस WhatsApp (7905897855 ) नंबर पर फॉरवर्ड करना है। साथ ही हमारे यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब करके अपनी आवाज़ को बुलंद करें।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button