गणतंत्र दिवस: 25 हजार दर्शक ही देख पाएंगे गणतंत्र दिवस की परेड, 32 झांकियां की जाएंगी प्रदर्शित

26 जनवरी को देश के 72वें गणतंत्र दिवस पर परेड के आयोजन के लिए कोविड-19 को देखते हुए खास इंतजाम किए गए हैं। इस बार पूर्व सैनिकों का दस्ता नहीं होगा

26 जनवरी को देश के 72वें गणतंत्र दिवस (republic day) पर परेड के आयोजन के लिए कोविड-19 को देखते हुए खास इंतजाम किए गए हैं। इस बार पूर्व सैनिकों का दस्ता नहीं होगा और इस बार रंगारंग कार्यक्रम में 15 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे ही शामिल होंगे। वहीं इस बार परेड में बांग्लादेश का दस्ता खास आकर्षण का केंद्र होगा जो 1971 के बांग्लादेश लिबरेशन युद्ध के 50 साल पूरे होने के मौके पर परेड में हिस्सा ले रहा है।

कोविड प्रोटोकोल का रखा गया है खास खयाल

26 जनवरी को देश के 72वें गणतंत्र दिवस (republic day) के मौके पर कोविड-19 के मद्देनजर खास इंतजाम किए गए हैं। इस बार दर्शकों की संख्या को 25 हजार तक सीमित रखा गया है। ताकि सामाजिक दूरी का पालन हो सके। इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में कुल 18 दस्ते और 32 झाकिंयां होंगी और प्रत्येक दस्ते में 144 जवानों के बजाय 96 जवानों की ही संख्या होगी।

गणतंत्र दिवस (republic day) परेड के सैकेंड इन कमांड लेफ्टिनेंट जनलर आलोक कक्कड़ ने बताया कि हमारे भूतपूर्व सैनिकों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इस बार कोई वेटरेंट का कोई मार्चिंग कंटिजेन नहीं होगा और न ही उनका कोई टेब्ल्यू होगा। इस वर्ष कोई भी मोटर साइकिल डिस्प्ले भी नहीं किया जाएगा। तकरीबन 25 हजार दर्शक राजपथ पर यह परेड देख सकेंगे।

बांग्लादेश लिबरेशन युद्ध के 50 साल पूरे होने के मौके पर परेड में हिस्सा ले रहा बांग्लादेश का दस्ता

इस बार परेड में बांग्लादेश का दस्ता खास आकर्षण का केंद्र होगा जो 1971 के बांग्लादेश लिबरेशन युद्ध के 50 साल पूरे होने के मौके पर परेड में हिस्सा ले रहा है। बांग्लादेश के दस्ते में कुल 120 लोग मार्चिंग और बैंड दस्ते के रूप में हिस्सा लेंगे। रफाल लड़ाकू विमान राजपथ पर पहली बार फ्लाइ पास्ट में हिस्सा लेगा। इसके साथ ही विभिन्न फॉरमेशन वायुसेना के लड़ाकू परिवहन विमान और हेलीकॉप्टर फ्लाइ पास्ट में शामिल होंगे।

कुल 42 एयर क्राफ्ट करेंगे फ्लाई पास्ट

 

ये भी पढ़ें- लखनऊ : कोविड टेस्ट फोटो लीक केस में गोमतीनगर में दर्ज हुई FIR

वायुसेना के प्रवक्ता विंग कमांडर इंद्रनील नंदी ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर इस बार फ्लाई पास्ट में कुल 42 एयर क्राफ्ट होंगे जिनमें 15 लड़ाकू विमान, 5 परिवहन विमान और 17 हेलीकॉप्टर व एक वेंडेज एयरक्राफ्ट होगा। इनके अलावा 4 आर्मी एविएशन की तरफ से हेलीकॉप्टर होंगे। इस मौके पर काफी सारे नए फॉर्मेशन देखने को मिलेंगे। ‘रुद्र’ फॉर्मेशन होगा जिसमें एक डकोटा विमान और उसके साथ दो हेलीकॉप्टर एक साथ उड़ते हुए दिखाई देंगे। ‘एकलव्य’ फॉर्मेशन होगा जिसमें एक रफाल, दो जगुआर, दो मिग-29 विमान दिखेंगे। आखिर में एक रफाल अपने करतब दिखाएगा। ये सभी चीजें पहली बार राजपथ के ऊपर देखी जाएंगी।

सेना और केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के 36 बैंड अपनी धुनों से मोह लेंगे मन

इस बार की गणतंत्र दिवस (republic day) परेड में सेना और केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बलों के 36 बैंड अपनी धुनों को देश के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। कोविड-19 के मद्देनजर इस बार की गणतंत्र दिवस परेड में मोटर साइकिल पर हैरतअंगेज करतब प्रदर्शित करने वाला दस्ता शामिल नहीं होगा।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button