विधायक निधि से लाभान्वित होंगे शिक्षा मंत्री के क्षेत्रवासी

प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉo सतीश द्विवेदी ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र इटवा के ग्राम रमवापुर में विधायक निधि के अंतर्गत 6 लाख 30 हजार की लागत से निर्मित रमवापुर में पिच रोड से काली माता के स्थान तक सीo सीo रोड और पूर्वांचल विकास निधि के अंतर्गत ऊँचडीह में 27 लाख 16 हजार की लागत से घूरे हरिजन के घर से काली माता के स्थान से होते हुए पिच रोड के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।

प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉo सतीश द्विवेदी ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र इटवा के ग्राम रमवापुर में विधायक निधि के अंतर्गत 6 लाख 30 हजार की लागत से निर्मित रमवापुर में पिच रोड से काली माता के स्थान तक सीo सीo रोड और पूर्वांचल विकास निधि के अंतर्गत ऊँचडीह में 27 लाख 16 हजार की लागत से घूरे हरिजन के घर से काली माता के स्थान से होते हुए पिच रोड के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।

यह भी पढ़े: मथुरा: पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, हाईवे पर गौवंश से भरा कंटेनर पकड़ा

स्थानीय विधायक/बेसिक शिक्षा मंत्री डॉo सतीश द्विवेदी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार सड़को के निर्माण पर विशेष ध्यान दे रही हैं। प्रदेश में योगी सरकार के आते ही सड़कों के मरम्मत और गड्ढा मुक्त करने का विशेष अभियान चलाया गया और साथ ही साथ बड़ी संख्या में नयी सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार विकास के प्रति कृत संकल्पित है।
केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार सबको आवास, सबको शौचालय, हर गांव और हर घर को बिजली तथा गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने के साथ ही साथ गांव गांव में विकास तथा जनकल्याण के कार्यों को तत्परता से कर रही है।

इस दौरान उन्होंने भाजपा द्वारा किये जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों की जानकारी देते हुए आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जागरूक भी किया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख खुनियांव मनोज मौर्या, जिला मंत्री कृष्णा मिश्रा, अजय गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष खुनियांव अशोक पाठक, मण्डल अध्यक्ष इटवा दीपनारायण त्रिपाठी, मण्डल अध्यक्ष बिस्कोहर श्रवण गिरी, सेक्टर प्रमुख कन्हैया विश्वकर्मा, ऊँचडीह सुभाष पाण्डेय, कृष्णमुरारी दुबे, अयसराम गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button