मृतक रिंकू शर्मा के घर पहुंचे बीजेपी सांसद हंसराज हंस, बोले दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

दिल्ली में बीजेपी कार्यकर्ता रिंकू शर्मा (Rinku Sharma) की हुई हत्या को लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया है. बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद का आरोप है कि, मृतक रिंकू शर्मा राम मंदिर निर्माण से जुड़े अभियान में शामिल था इसलिए उसकी हत्या कर दी. मृतक के परिजनों का भी यही आरोप है

दिल्ली में बीजेपी कार्यकर्ता रिंकू शर्मा (Rinku Sharma) की हुई हत्या को लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया है. बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद का आरोप है कि, मृतक रिंकू शर्मा राम मंदिर निर्माण से जुड़े अभियान में शामिल था इसलिए उसकी हत्या कर दी. मृतक के परिजनों का भी यही आरोप है उसी हत्या राममंदिर निर्माण से जुड़े होने के चलते की गई है. वहीं पुलिस ऐसे आरोपों को खारिज कर रही है. पुलिस का कहना है कि, रिंकू शर्मा (Rinku Sharma) का एक बर्थडे पार्टी में रेस्टोरेंट खोलने को लेकर विवाद हुआ था. पार्टी खत्म होने के बाद जब रिंकू घर जा रहा था तभी दानिश नाम के युवक ने उसे रोक लिया और दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. तभी दानिश ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड ने किया दूसरे टेस्ट मैच की टीम का ऐलान- जोस बटलर हुए बाहर

रिंकू शर्मा (Rinku Sharma) की हत्या के बाद सियासी पारा चढ़ने लगा है. बीजेपी सांसद हंस राज हंस मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी और कहा किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा, बहुत बड़ी ट्रेजडी है. मां के दुख को देखा नहीं जा रहा है. इतनी छोटी-छोटी बातों पर हत्या कर दी जाती है.

बता दें कि, बुधवार की रात मंगोलपुरी इलाके में रिंकू शर्मा (Rinku Sharma) नाम के युवक की चार युवकों ने मिलकर चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने हत्या में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अब बीजेपी, विश्व हिंदू परिषद और मृतक रिंकू के परिजनों का कहना है कि, रिंकू की हत्या इसलिए की गई है क्योंकि वह राममंदिर निर्माण के अभियान से जुड़ा था.

ये भी पढ़ें- महोबा: मासूम की मौत परिजनों ने लगाए आरोप

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद दानिश, मोहम्मद इस्लाम, जाहिद और मोहम्मद आफताब के रूप में की है. पुलिस के मुताबिक, दानिश और इस्लाम कपड़ा सिलाई का काम करते हैं, जबकि जाहिद एक कॉलेज का छात्र है और मेहताब 12 क्लास में पढ़ता है.

परिजनों के मुताबिक, रिंकू (Rinku Sharma) बुधवार की शाम इलाके में ही जन्मदिन पार्टी में गया था. जब वो पार्टी से लौट रहा था तभी घर के पास एक पार्क में उसके पड़ोस में रहने वाले एक दानिश और उसके दोस्तों ने उसे रोक लिया. वहीं पर उनके बीच में झगड़ा हुआ था जिसके बाद रिंकू घर आ गया. लेकिन उसके पीछे दानिश और उसके दोस्त भी घर आ गए और पीटना शुरू कर दिया. उसके बाद चाकू से हमला बोल दिया. जिसमें बुरी तरह से घायल हो गया और अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button