RJD के आमंत्रण पत्र से नाम गायब, तेज प्रताप बोले- क्या फर्क पड़ता है, दोनों भाई मिलकर शंखनाद करेंगे

नई दिल्ली। कल आरजेडी का स्थापना दिवस है लेकिन आमंत्रण पत्र पर तेजस्वी यादव का नाम लिखा है और तेज प्रताप यादव का नाम नदारद है. इसके साथ ही आमंत्रण पत्र पर मीसा भारती का भी नाम नहीं है. इससे जुड़े एक सवाल पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि नाम रहने या ना रहने से क्या फर्क पड़ता है. पार्टी हमारी है. पार्टी के लोग हमारे हैं.

लालू यादव की राजनीतिक विरासत को लेकर परिवार में खींचतान की चर्चा के बीच यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें किनारे करने की कोई साजिश तो नहीं हो रही है, तेजप्रताप ने कहा कि हमें कोई क्यों किनारे करेगा. कोई साजिश नहीं और जो भी इस तरह का प्रचार कर रहा है वह बीजेपी और आरएसएस के लोग हैं.

यह पूछे जाने पर कि कल आयोजित पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में क्या वे शामिल होंगे, तेजप्रताप ने कहा कि क्यों नहीं शामिल होंगे. इसके लिए हमलोगों ने काफी तैयारी कर रखी है और यह रातदिन मेहनत कर यह योजना बनायी है कि कैसे तेजस्वी जी को सम्मान देना है. उन्होंने बताया कि हम दोनों भाई कल इकठ्ठे होकर कृष्ण और अर्जुन की तरह फिर शंखनाद करेंगे.

गौरतलब है कि हाल ही तेज प्रताप यादव के एक फेसबुक पोस्ट ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. इस फेसबुक पोस्ट में तेज प्रताप यादव के राजनीति छोड़ने संकेत थे. हालांकि बाद में तेज प्रताप ने कहा कि उनकी फेसबुक आईडी को हैक किया गया था. इसको लेकर उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर परिवार को तोड़ने का आरोप लगाया था.

वहीं आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि उनकी पार्टी का स्थापना दिवस समारोह आरजेडी के पटना स्थित मुख्यालय परिसर में कल आयोजित किया गया है. समारोह का उद्घाटन बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी प्रसाद यादव करेंगे. उन्होंने बताया कि समारोह मे पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह, पूर्व सांसद जगदानन्द, शिवानन्द तिवारी, कांति सिंह, सांसद जयप्रकाश नारायण यादव, बुलो मंडल सहित दूसरे सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी और नेता उपस्थित रहेंगे.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button