RSS की इफ्तार पार्टी पर खतरा, हिंदू महासभा ने कहा- नहीं करने देंगे इफ्तार पॉलिटिक्स


हिंदू महासभा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी का कहना है, ‘हम हिंदुओं को जागरूक कर रहे हैं। उनका संगठन हिंदुओं के लिए समर्पित है। उनके लिए जेल जाते हैं, मार खाते हैं और आरएसएस मुस्लिमों से हाथ मिला रही है। यह बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’ उन्होंने कहा कि कुछ भी हो लखनऊ में होने वाली ऑल इंडिया मीट का आयोजन नहीं होने दिया जाएगा। साध्वी प्राची का कहना है कि इफ्तार पार्टी आरएसएस का अपना एजेंडा हो सकता है, लेकिन वे हिंदुओं के लिए काम करती थीं और काम करती रहेंगी। इससे उन्हें कोई रोक नहीं सकता। कमलेश तिवारी ने बताया कि जिस तरह से आरएसएस हिंदू भावनाओं के विपरीत जाकर इफ्तार पॉलिटिक्स कर रही है। उससे निपटने के लिए महासभा अपने प्रशिक्षित युवाओं की एक टीम तैयार की है, जोकि अभी से घर-घर जाकर आरएसएस की इस मानसिकता के बारे में लोगों को बताएगी। इस अभियान को पूरे देश में चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ भी हो जाए वे लखनऊ में आरएसएस को ऑल इंडिया मीट का आयोजन नहीं करने देंगे। उन्होंने कहा कि वे बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर आठ अगस्त को रविंद्रालय का घेराव करेंगे, ताकि आरएसएस अपने मंतव्य में सफल नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि इस आयोजन को रोकने के लिए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को हिंदू महासभा की ओर से एक कड़ा पत्र भी लिखा जाएगा। इसमें उन्हें हिंदुओं की भावनाओं से अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि मुस्लिम नेता तमाम तरीकों से हिंदुओं पर बयानबाजी करते हैं। ऐसे में आरएसएस का मुस्लिम उलेमाओं के लिए इफ्तार पार्टी का आयोजन पूरी तरह से गलत है।
वहीं, शिवसेना के महासचिव अनुराग शुक्ला ने कहा कि उनके संगठन ने कभी तुष्टीकरण की राजनीति नहीं की है। शिवसेना ने कभी रोजा इफ्तार पार्टी का न तो आयोजन किया है और न ही आयोजन करेगी। उन्होंने कहा कि आरएसएस बीजेपी के लिए रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन कर मुसलमानों का दिल जीतना चाहती है लेकिन इससे कुछ नहीं होगा। समरसता बढ़ाने के और भी तरीके हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]