RSS की 14 जनवरी को होने वाली रैली को कोलकाता पुलिस ने नहीं दी मंजूरी

कोलकाता। कोलकाता में 14 जनवरी को होने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक कार्यक्रम को पुलिस ने इजाजत देने से मना कर दिया है। इस कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को भी शामिल होना था। इसे पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और केंद्र सरकार के बीच चल रहे तनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।

Kolkata Police tells RSS that it cannot give permission for a rally on January 14. Asked to fix alternative date.

भागवत को मकर संक्रांति के अवसर पर यहां एक रैली को संबोधित करना था और नए ड्रेस में स्वयंसेवकों के अभ्यास को देखना था। पहले आरएसएस ने पश्चिम कोलकाता के भूकैलाश ग्राउंड में सभा करने की अनुमति ली थी, लेकिन बाद में पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी। इसके बाद संघ नेताओं ने सेना से ब्रिगेड परेड ग्राउंड में सभा करने की इजाजत ले ली, लेकिन यहां भी पुलिस ने सभा की अनुमति देने से मना कर दिया। पुलिस ने आरएसएस से इस रैली के लिए वैकल्पिक तारीख मांगी है।

पुलिस ने भूकैलाश ग्राउंड का सभा की इजाजत देने से मना करते हुए कहा कि यह काफी छोटा ग्राउंड है और इससे कानून तथा व्यवस्था की समस्या हो सकती है। दक्षिण बंगाल के आरएसएस सचिव जिशान बसु ने कहा, ‘जब हमने परेड ग्राउंड में सभा करने की इजाजत मांगी तो पुलिस ने इसमें भी पुलिस ने अपनी रजामंदी नहीं दी। पुलिस का कहना था यह मैदान काफी बड़ा है। पुलिस का कहना था कि चूंकि गंगासागर जाने वाले श्रद्धालु भी कोलकाता से ही गुजर रहे हैं ऐसे में पुलिस के लिए रैली में पर्याप्त जवानों की तैनाती में मुश्किल हो सकती है।’ दरअसल, कोलकाता पुलिस का यह कदम केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की ममता सरकार के बीच नोटबंदी पर चल रहे तनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। आरएसएस को बीजेपी का मातृ संगठन माना जाता है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button