RSS-बीजेपी की रणनीति पर चलेगी कांग्रेस, मोदी सरकार को देगी मात

नई दिल्ली।  नई दिल्ली में रविवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की नई टीम की बैठक हुई. इस बैठक में कांग्रेस को मजबूत करने तथा आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मात देने की रणनीति पर चर्चा की गई. खासबात ये है कि इस बैठक में बीजेपी को घेरने के लिए बीजेपी की ही रणनीति का अनुसरण करने की बात कही गई. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोंधित करते हुए कहा कि हमें उस जगह भी जाना होगा जहां, कांग्रेस का जनाधार नहीं हैं.

संसदीय सौंध में करीब 5 घंटे तक चली इस बैठक को कांग्रेस के 35 नेताओं ने संबोधित किया. बैठक में 10 मुद्दों पर चर्चा की गई और फैसला किया गया कि इन मुद्दों पर कांग्रेस एक व्यापक जनआंदोलन शुरू करेगी. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस ने 2019 के आम चुनाव का रणभेरी बजा दी है.

क्या है संघ-बीजेपी की रणनीति
खास बात ये रही कि बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी को उसी की रणनीति अपनाते हुए घेरने की बात कही. राहुल गांधी ने नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 15-20 सालों से आदिवासी इलाकों में बीजेपी और संघ की घुसपैठ हुई है. उन्होंने कहा कि पहले आदिवासी लोग खुद को कांग्रेसी बताते थे, लेकिन अब वहां बीजेपी का कब्जा है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हम केवल वहीं जाते हैं जहां हमारा वोट बैंक है या हमारा आधार है. लेकिन बीजेपी इससे उल्ट काम करती है. बीजेपी उन इलाकों में जाती है जहां उसका कोई भी आधार नहीं है. वह वहां जाकर काम करती है और कुछ समय बाद उस इलाके में अपनी जड़ें तैयार कर लेती है. राहुल गांधी ने कहा कि हमें भी उन इलाकों में घुसपैठ करनी होगी जहां हमारा जनाधार नहीं. हम देश के हर एक आदमी तक अपनी पहुंच बनाएंगे. भले ही वह हमारा वोटर नहीं है, फिर भी हम उस तक अपनी बात रखेंगे.

इंसेंटिव भी दिया जाएगा
राहुल गांधी ने कहा कि जब भी बीजेपी सरकार में आती है तो उसके संस्थानों की संख्या तेजी से बढ़ने लगती है. शिशु मंदिरों की संख्या बढ़ने लगती है. मोदी सरकार समेत तमाम राज्य सरकारें भी इन शिशु मंदिरों को पैसा देती हैं. संघ अपने लोगों की हर बात का ख्याल रखता है. उन्होंने कहा कि संघ अपने लोगों को इंसेंटिव देता है, तभी उसके लोग इतने विश्वास के साथ उससे जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी अपने कार्यकर्ताओं को इंसेंटिव देने पर विचार करेगी.

हर संस्थान में संघ-बीजेपी के लोग
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने सत्ता में आते ही देश के हर संस्थान में अपने लोगों को बैठा दिया है. हर संस्था और हर जगह संघ की विचारधारा को बढ़ावा दिया जा रहा है. बीजेपी की कट्टर विचारधारा रही है, फिर भी वह इसे फैलाने में कामयाब हो रहे हैं. इसके अलावा संघ और बीजेपी मिलकर सरकार के झूठ का भी प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. काम कुछ भी नहीं हुआ है फिर भी विकास का ढोल पीटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नीचले स्तर का सिपाही से लेकर बड़े नेता तक आपस संवाद रहेगा और इस संवाद के तहत बीजेपी के झूठ को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा. कांग्रेस की विचारधारा का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार किया जाएगा, ताकि कट्टरवादी विचारधारा को टक्टर दी जा सके.

प्रदेश स्तर पर होगी राष्ट्र स्तर की बात
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस को कट्टर विचारधारा के खिलाफ आवाज उठानी होगी. सरकार के झूठ को जनता के सामने रखना होगा. उन्होंने कहा कि हमें अपनी रणनीति इस तरह तैयार करनी होगी कि नीचे या ऊपर से उठने वाली कांग्रेस की आवाज पूरे देश में समान रूप से सुनाई दे, तभी उसका व्यापक असर होगा. उन्होंने कहा कि जैसे दिल्ली में कांग्रेस कोई राष्ट्रीय मुद्दा उठाती है तो वहीं मुद्दा प्रेदश इकाई को भी उठाना चाहिेए. प्रदेश इकाइयों को भी राष्ट्रीय स्तर के मुद्दे उठाने चाहिए. हमारे पास मुद्दों की कमी नहीं है. बीजेपी हमें लगातार मुद्दे दे रही है.

गठबंधन पर जोर
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस के हर सिपाही को लोकसभा चुनावों के जुट जाना है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को सत्ता से दूर रखने के लिए गठबंधन की रणनीति पर ध्यान दिया जाएगा. राज्यस्तर पर स्थानीय दलों के साथ गठबंधन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गठबंधन बनाने से पहले कांग्रेस की विचारधारा को ध्यान में रखना होगा, क्योंकि कांग्रेस की विचारधारा सभी को साथ लेकर चलने की है, जोड़ने की है, ना कि तोड़ने की.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button