अमेठी : मिक्सर मशीन की चपेट में आने से ग्रामीण की हुई दर्दनाक मौत

अमेठी जनपद के बाजार शुक्ल क्षेत्र के भट्ट मऊ में चल रहे पूर्वांचल एक्सप्रेस के कार्य में लगे मिलर मशीन से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।

अमेठी जनपद के बाजार शुक्ल क्षेत्र के भट्ट मऊ में चल रहे पूर्वांचल एक्सप्रेस के कार्य में लगे मिलर मशीन से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। जहां आज भट्ट मऊ गांव निवासी 55 वर्षीय बुजुर्ग क्षेत्र में दूध लेकर बेचने के लिए जा रहा था एक्सप्रेस वें कार्य में लगी मिक्सर मशीन की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत हो गई जिसके बाद घटना को देखते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे कर्मी भी मौके से फरार हो जिसके बाद गुस्साये ग्रामीणों ने म्रतक की बॉडी को पुर्वांचल एक्सप्रेस वें का निर्माण कर रही गायत्री प्रोजेक्ट ऑफिस के गेट के सामने धरना प्रदर्शन करने लगे।जिसके बाद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और मृतक के परिवार को आश्वासन दिया गया की गायत्री प्रोजेक्ट कंपनी की ओर से राहत धनराशि परिजनों को दी जाएगी और साथ ही प्रशासन की तरफ से जो भी सहायता है वह भी किया जाएगा जिसके बाद मृतक के परिजन व ग्रामीण धरना प्रदर्शन को स्थगित किया और अंत्येष्टि के लिए मृतक के शरीर को भेजा गया।

ये भी पढ़े-कानपुर: जन समस्या को छोड़ नगर निगम कर रहा है ये काम

घटना आज सुबह 8 बजे की है जहां उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में लखनऊ पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य में लगे मिक्सर मशीन गाड़ी से कुचलकर एक बुजुर्ग दूधिये की मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने एक्सप्रेसवे के केमिकल प्लांट में आग लगा दिया। सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बता दें कि तकरीबन साल भर पहले यूपी सीएम और कुछ माह पूर्व मुख्य सचिव ने इस स्थान का निरीक्षण किया था।जहां जिले के शुक्ल बाजार थाना क्षेत्र के भटमऊ गांव पर ये घटना हुई। ग्रामीण द्वारिका नाथ शुक्ला ने बताया कि दूधिया शिव बरन दूध देने जा रहा था। की कंपनी के कार्य मे लगी मिक्सर मशीन ने टक्कर मार दिया और उसकी मौत हो गई।जिसके बाद प्रसासन से डीएम और एसपी0 मौके पर पहुंचे जहां डीएम अरुण कुमार ने बताया घटना सुबह 8:15 के आसपास की है। यहां एक डंपर था जिसके पीछे से व्यक्ति को टक्कर लग गई और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। उसके बाद गांव वाले आए और जिस संस्था द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का काम किया जा रहा है। उसके साइड आफिस और लैब में आग लगा दी गई।जैसे ही सूचना मिली तत्काल पुलिस पहुंची, सभी मजिस्ट्रेट और फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची आग को बुझा दिया गया। स्थित को भी कंट्रोल कर लिया गया है़। डीएम ने बताया कि मृतक के परिवार को प्रशासन और कंपनी की तरफ से मुआवजे की धनराशि की घोषणा किया गया है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button