Taj Mahal में फिर लहराया गया भगवा झंडा, लगाए गए जय श्रीराम के नारे, चार गिरफ्तार…

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में स्थित ताजमहल परिसर में सोमवार को हिंदूवादी नेताओं ने भगवा झंडा लहराया, जिससे वहां हड़कंप मच गया।

उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) जिले में स्थित ताजमहल (Taj Mahal) परिसर में सोमवार को हिंदूवादी नेताओं ने भगवा झंडा लहराया, जिससे वहां हड़कंप मच गया। इस दौरान उन्होंने जय श्रीराम’ के जयकारे भी लगाए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, सोमवार को हिन्दूवादी नेता ताजमहल (Taj Mahal) परिसर के अंदर पहुंचे, फिर ताजमहल के सामने बेंच पर बैठ गए और फिर अपनी जेबों से भगवा झंडे निकालकर लहराने लगे। इस दौरान हिंदूवादी नेताओं ने ‘जय श्रीराम’ के जयकारे भी लगाए।

ताजमहल (Taj Mahal) की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के कर्मचारी जब तक कुछ समझ पाते तब तक हिन्दूवादी नेताओं ने ताजमहल परिसर में भगवा झंडा लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

हालांकि, सीआईएसएफ के जवानों ने ताजमहल परिसर में भगवा झंडा लहराने वाले हिन्दूवादी नेताओं को मौके से पकड़ लिया और फिर उन्हें ताजगंज पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्तार किये गए हिन्दूवादी नेताओं के खिलाफ सीआईएसएफ से मिली तहरीर के आधार पर ताजगंज पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और उन्माद भड़काने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से हिन्दूवादी नेता ताजमहल (Taj Mahal) परिसर में भगवा झंडा लहरा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि हिन्दूवादी नेता अपनी जेब में भगवा झंडा लेकर ताजमहल में झुसे थे। इसके बाद रेड सैंड स्टोन प्लेटफार्म से नीचे रखी लाल पत्थर की सीट पर आराम से बैठ गए। अपनी जेबों से भगवा झंडे निकालकर लहराने लगे। इस दौरान हिन्दूवादी नेता हर हर महादेव और जय श्रीराम के नारे लगाने लगे।

पुलिस टीम ने इस मामले में हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष गौरव ठाकुर, सोनू बघेल, विशेष कुमार और ऋषि लवानिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बता दें कि हिंदूवादी नेता गौरव ठाकुर इसके पहले भी ताजमहल में शिव चालीसा का पाठ करने का वीडियो वायरल कर चुका हैं। फिलहाल, पुलिस ने आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button