सुपरस्टार सलमान खान से जुड़े काला हिरण मामले में कोर्ट 11 फरवरी को सुनाएगी फैसला!

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) को एक मामले में माफी मांगनी पड़ी। सलमान खान के फैन्स के लिए हैरान करने वाली खबर सामने आई है।

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) को एक मामले में माफी मांगनी पड़ी। सलमान खान के फैन्स के लिए हैरान करने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, सलमान खान पर काला हिरण शिकार मामले के दौरान आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। इस मामले में सलमान खान ने कोर्ट में शस्त्र लाइसेंस कहीं खो जाने को लेकर एक हलफनामा पेश किया था। अब 18 साल बाद सलमान खान का ये शपथ-पत्र झूठा निकला है।

इस मामले पर 9 फरवरी को जोधपुर कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई हुई। कोर्ट में सुनवाई के दौरान सलमान खान के वकील हस्तीमल सारस्वत ने कहा कि कोर्ट की ओर से शस्त्र लाइसेंस की मांग पर 8 अगस्त 2003 को गलत शपथ-पत्र दे दिया गया था। उन्होंने कहा कि ये भूल अनजाने में हुई है। कोर्ट इस मामले पर 11 फरवरी को अपना फैसला सुनाएगा।

ये भी पढ़ें- सहारनपुर : बकाया ना देने पर नगर निगम ने किया पांच दुकानों को सील

बता दें कि साल 1998 में काला हिरण शिकार मामले में जब सलमान खान (Salman khan) को गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने उनसे हथियारों का लाइसेंस मांगा था। साल 2003 में कोर्ट में शपथ-पत्र देकर सलमान ने बताया था कि उनका लाइसेंस कहीं खो गया है।

इस मामले में सलमान खान (Salman khan) के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर की कॉपी भी कोर्ट में पेश हुई थी, लेकिन कोर्ट ने ये पाया कि सलमान का लाइसेंस कहीं गुम नहीं हुआ है। उन्होंने खुद अपना शस्त्र लाइसेंस को रिन्यू के लिए हथियार लाइसेंस नवीनीकरण शाखा में पेश किया था।

इसके बाद तत्कालीन लोक अभियोजक भवानी सिंह भाटी ने सीआरपीसी 340 के अंतर्गत कोर्ट में एक अर्जी पेश की। इस अर्जी में उन्होंने कोर्ट से गुहार लगाई कि सलमान खान (Salman khan) पर कोर्ट को गुमराह करने की कोशिश करने को लेकर मुकदमा दर्ज किया जाए।

वहीं, दूसरी ओर सुनवाई के दौरान सलमान खान (salman khan) के वकील हस्तीमल सारस्वत ने इस संबंध में यह दलील दी कि सलमान खान एक बड़े सितारें हैं और काम की वजह से वो काफी व्यस्त रहते हैं। इसी वजह से सलमान खान भूल गए थे कि उन्होंने शस्त्र लाइसेंस नवीनीकरण के लिए पेश किया है। इस मामले में वकील सारस्वत ने सलमान खान को बरी करने की अपील की।

Salman khan

दोनों पक्षों की तरफ से बहस खत्म कर ली गई। कोर्ट में सुनवाई के दौरान सलमान खान के वकील ने यह स्वीकार किया कि उनसे गलती हुई है, लेकिन उनसे ये गलती अनजाने में हुई है। कोर्ट इस मामले पर 11 फरवरी को अपना फैसला सुनाएगा।

Salman khan

आपको बता दें कि झूठे शपथ-पत्र न्यायालय में पेश करना या झूठी गवाही देने के मामले में अधिकतम 7 साल की सजा का प्रावधान है। वहीं, सलमान खान (Salman khan) के खिलाफ सरकार ने प्रार्थना-पत्र पेश करते हुए आईपीसी 193 के तहत मुकदमा चलाने की मांग की है, जिस पर 11 फरवरी को कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी।

Salman khan

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button