सपा के पूर्व विधायक वसीम अहमद का निधन समाजवादी आंदोलन की अपूर्णीय क्षति – रामगोविन्द चौधरी

समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और आजमगढ़ जिले के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व सपा विधायक वसीम अहमद का शनिवार को निधन हो गया।

समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और आजमगढ़ जिले के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व सपा विधायक वसीम अहमद का शनिवार को निधन हो गया। यूपी सरकार के पूर्व मंत्री वसीम अहमद (Wasim Ahmed) काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। उन्हें लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिन्होंने शनिवार की सुबह चार बजे अंतिम सांस ली।

वसीम अहमद (Wasim Ahmed) का निधन समाजवादी आंदोलन की अपूर्णीय क्षति

वहीं समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने शोक जताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री वसीम अहमद (Wasim Ahmed) का निधन भारत में चल रहे समाजवादी आंदोलन की अपूर्णीय क्षति है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा और समाजवादी समाज की स्थापना के लिए जारी संघर्ष में उनकी कमी सदैव खलेगी।

ये भी पढ़ें – जानिए क्यों शनिवार के दिन खिचड़ी जरूर खाना चाहिए, होता है बहुत शुभ

Wasim Ahmed की अंतिम यात्रा में शामिल होंगे सपा नेता

पूर्व मंत्री वसीम अहमद (Wasim Ahmed) की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए आज़मगढ़ आए रामगोविंद चौधरी के भाई और समाजवादी पार्टी के नेता लाल बचन यादव ने उनके परिजनों को नेता प्रतिपक्ष के उन विचारों से अवगत कराया और कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत पार्टी का हर सदस्य शोक की इस घड़ी में आप लोगों के साथ है।

ये भी पढ़ें – बिजनोर : सपा कार्यकर्ताओं पर मुक़दमे लगाना दुर्भाग्यपूर्ण : सरफ़राज़ सिद्दीक़ी

उन्होंने कहा कि आज देश का किसान खेतीबाड़ी की रक्षा के लिए सड़कों पर खड़ा है, मंहगाई और जुलुम चरम पर है। सरकार इसे रोकने की जगह कमजोर तबके को सताने और लोकतांत्रिक मूल्यों को कुचलने में लगी हुई है। इसके मुकाबले के लिए शनिवार को देश और समाज को सर्वाधिक जरूरत वसीम अहमद (Wasim Ahmed) जैसे नेताओं की है, लेकिन किया… क्या जा सकता है ? होनी को तो टाला भी नहीं जा सकता है।

party

यह भी पढ़ें : लखनऊ : किसान आन्दोलन को बदनाम करने की कोशिश कर रही है सरकार-अजय कुमार ‘लल्लू’

वसीम अहमद को सच्ची श्रद्धांजलि

इसके साथ उन्होंने कहा कि ईश्वर उन्हें स्वर्ग में स्थान दे…यह प्रार्थना करते हुए लाल बचन यादव ने कहा कि सरकारी गैर सरकारी उत्पीड़न से आम आदमी की रक्षा और सामाजिक सद्भाव को बनाए रखना ही पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता वसीम अहमद (Wasim Ahmed) को सच्ची श्रद्धांजलि है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button