संभल: निर्माणाधीन परियोजनाओं से संबंधित बैठक का किया गया आयोजन

आज शासन द्वारा नामित चकबंदी आयुक्त नोडल अधिकारी जनपद संभल वी राम शास्त्री ने कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में निर्माणाधीन परियोजनाओं से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया।

आज शासन द्वारा नामित चकबंदी आयुक्त नोडल अधिकारी जनपद संभल वी राम शास्त्री ने कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में निर्माणाधीन परियोजनाओं से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें लोक निर्माण विभाग से संबंधित परियोजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली एवं माह नवंबर तक गुणवत्ता पूर्वक कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए और उन्होंने सड़कों का चौड़ीकरण एवं नई सड़कों का कार्य ,टेंडर प्रक्रिया, को पारदर्शिता से कार्य करने के निर्देश दिए।

नई संपर्क मार्गों का कार्य समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। जल निगम विभाग से संचालित अमृत योजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों को लेकर नोडल अधिकारी ने निर्देशित किया उन्होंने कहा कि जल निगम द्वारा किए जा रहे कार्य का निरीक्षण किया। जिसमें अमृत योजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता को चेक किया जाए और उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, राजकीय निर्माण,प्राविधिक शिक्षा इत्यादि विभागों के निर्माण करने वाली कार्यदाई संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अपने कार्य को गुणवत्ता पूर्वक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

जिसमें जिलाधिकारी संजीव रंजन ने सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं को लेकर कार्यदाई संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अपने कार्य को समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें एवं रिपोर्ट अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में प्रेषित करें। इसी उपरांत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत राशन दुकानों पर आज मनाए जा रहेअन्न महोत्सव का नोडल अधिकार द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिसमें बहजोई टंकी मोहल्ला राशन की दुकान का निरीक्षण किया गया एवं लाभार्थियों से वार्ता की व सभी लाभार्थियों को राशन वितरण करने के निर्देश दिए। खजरा खाकम में राशन दुकान का स्थलीय निरीक्षण किया गया इसी उपरांत ग्राम धनारी में राशन दुकान का स्थलीय निरीक्षण किया गया एवं दिशा निर्देश दिए गए।

इसके उपरांत राष्ट्रीय खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा चन्दौसी विधानसभा के ग्राम जैरोई हयातनगर में अन्न महोत्सव बड़े ही धूमधाम से आयोजित किया गया। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि माध्यामिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी,नोडल अधिकारी बी.आर.शास्त्री,जिलाधिकारी संजीव रंजन, मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी, अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार अवस्थी आदि ने निशुल्क राशन माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवम मुख्यमंत्री के फोटो सहित छपे बैग वितरित किया।

समारोह की अध्यक्षता जिला पूर्ति अधिकारी नरेंद्र कुमार तिवारी ने एवं संचालन सेवा संगठन के जिला संयोजक डॉ.टी.एस पाल ने किया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री गुलाब देवी ने कहा पिछले मार्च 2020 से संपूर्ण विश्व इस सदी की सबसे बड़ी महामारी कोरोना से जूझ रहा है। महामारी के कारण आर्थिक गतिविधियां, नौकरी, व्यापार,व्यवसाय, दुकानदारी एवं रोजनदारी आदि पर भी असर पड़ा है। इससे कमजोर तबके के रोज कमाने खाने वाले वर्ग की आजीविका पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है ।

संकट की इस घड़ी में समाज के सभी वर्गों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज’ लागू किया है। जिसके अंतर्गत पूरे देश में “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना” सहित अनेक कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। इस योजना में प्रदेश के 3.59 करोड़ परिवारों के लगभग 15 करोड लोगों को माह नवंबर 2021 तक निशुल्क राशन उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की गई है। योजना के अंतर्गत 5 किलो प्रति यूनिट मुफ्त राशन जिसमें 3 किलो गेहूं एवं 2 किलो चावल दिया जा रहा है। इस कोरोना काल जैसी विषम परिस्थिति में भी माननीय प्रधानमंत्री एवम मुख्यमंत्री ने हर गरीब की चिंता करके उसके घर तक सभी सुविधाएं पहुंचाने का कार्य किया है।

भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री भुवनेश राघव ने कहा माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार के दिखाये लोक कल्याणकारी मार्ग पर आगे बढ़ते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने भी जरूरतमंद लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। इसके तहत इस वर्ष जून-जुलाई-अगस्त के महीने में पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किलोग्राम राशन तथा अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को प्रत्येक कार्ड पर 35 किलोग्राम राशन दिया जा रहा है।

इसी दौरान मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी, अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार अवस्थी,उप जिलाधिकारी चंदौसी महेश प्रसाद दीक्षित, जिला पूर्ति अधिकारी नरेंद्र तिवारी, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, एवं जनप्रतिनिधि सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं भारी संख्या में ग्रामबासी उपस्थित रहे।

संभल से दीपक गुप्ता की रिपोर्ट

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button