लखनऊ : ‘जन आन्दोलन अभियान’ के तहत स्टेशन परिसर को किया गया सेनिटाइज

कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल ने प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा शुरू किये गये ''जन आन्दोलन अभियान'' को आगे बढ़ाया है।

कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल ने प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा शुरू किये गये ”जन आन्दोलन अभियान” को आगे बढ़ाया है।
इसके अंतर्गत लखनऊ मण्डल सहभागिता के साथ रेल यातायात के संरक्षित व निर्वाध संचलन को सुनिश्चित करते हुए मण्डल के गोण्डा जं0, बहराइच, ऐशबाग, लखनऊ सिटी, बादशाहनगर, मैलानी जं0, लखीमपुर एवं सीतापुर आदि स्टेशनों के साथ ही मण्डल के रनिंग रूम, एकीकृत कू्र लॉबी एवं समस्त अनुरक्षण कार्यालयों, संयुक्त कार्यालयों, जीआरपी, आरपीएफ बैरकों तथा रेलवे केंटीन पर स्वच्छता संबंधी विशेष कार्यप्रणाली को अमल में लाया जा रहा है।  
इसी के साथ लखनऊ मण्डल के स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य निरीक्षकों एवं सफाई कर्मियों द्वारा स्टेशन परिसर को स्प्रे मशीन से सेनिटाइज किया जा रहा है। परिसर में यात्रियों की जागरूकता हेतु कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु जगह-जगह जागरूकता सम्बन्धी ‘जिंगल्स’ व इलेक्ट्रानिक डिस्प्ले तथा पोस्टर्स व बैनर के माध्यम से प्रदर्शित किये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त जागरूकता संदेशो का प्रसारण जनसूचना प्रणाली के माध्यम से निरन्तर किया जा रहा है।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button