बांदा पंहुची समाजवादी अधिवक्ता सभा की संविधान बचाओ संकल्प यात्रा, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

समाजवादी अधिवक्ता सभा के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान ली संविधान बचाने की शपथ, कहा गया कि संवैधानिक संस्थाओं को भाजपा सरकार में किया जा रहा कमजोर

समाजवादी पार्टी की ‘संविधान बचाओ संकल्प यात्रा’ अपने तृतीय चरण के चौथे दिन हमीरपुर से चलकर बांदा पहुंची। यहां समाजवादी अधिवक्ताओं और कार्यकर्ताओं ने संकल्प यात्रा का जोरदार स्वागत किया।

संविधान को बचाने की ली शपथ

समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप कुमार ने कहा कि भाजपा शासन में दिन पर दिन आर्थिक हालात बिगड़ते जा रहे हैं। संवैधानिक संस्थाओं ईडी, सीआईडी, सीबीआई, न्यायपालिका, कार्यपालिका को कमजोर किया जा रहा है। किसानों के खिलाफ काले कानून लाए गए है। इसलिए भाजपा से सावधान रहने की जरूरत है। इनके बहकावे में बिल्कुल नहीं आना है।

प्रदीप कुमार ने कहा कि समाजवादी पार्टी अधिवक्ताओं की हमेशा मदद करती रही है, और भविष्य में और ज्यादा से ज्यादा मदद करेगी। सभी अधिवक्ताओं और सपा के सभी कार्यकर्ताओं ने संविधान को बचाने की शपथ ली और सन 2022 में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर राजबहादुर पाल जिलाध्यक्ष सपा,एडवोकेट रामकिशोर प्रजापति जिलाध्यक्ष अधिवक्ता सभा, एडवोकेट गुलाब सिंह, एडवोकेट बी० डी० यादव, पूर्व सपा प्रत्याशी मनोज प्रजापति, प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार सभा केशव बाबू शिवहरे, नीरज कश्यप, पूर्व ब्लॉक प्रमुख शिवसरण यादव ,प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग लाल सिंह यादव , नंदकिशोर शिवहरे, समाजवादी पार्टी बांदा के जिला अध्यक्ष विजय करण यादव, अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष अभिलाष कुमार यादव, यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष राजेंद्र चंदेल, प्रबुद्ध सभा के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र मिश्रा, छात्र सभा के पूर्व प्रदेश सचिव ओम नारायण त्रिपाठी (विदित), एडवोकेट उमाकांत तिवारी, हामिद अहमद, प्रदीप आजाद,एडवोकेट अभिसार दीक्षित,एडवोकेट नरेंद्र गुप्ता आदि अधिवक्तागण और सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- कासगंज: शुरु हो गयी है प्रदेश में बीजेपी सरकार की उल्टी गिनती :डॉ राजपाल कश्यप

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button