SC के फैसले के बाद बोले येदियुरप्पा- हमारे पास पर्याप्त संख्या बल, साबित करेंगे बहुमत

नई दिल्ली। कांग्रेस और जेडीएस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि वे शनिवार को सदन में विधानसभा में बहुमत साबित कर देंगे और उनके पास पर्याप्त संख्या बल है.

येदियुरप्पा के बेटे राघवेंद्र ने इंडिया टुडे से कहा कि विश्वास मत जीतने को लेकर हमें सौ फीसदी विश्वास है, हमारे लिए कोई समस्या नहीं है. कर्नाटक में मौजूद बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी बहुमत साबित करने के प्रति आश्वस्ति जताई है.

बता दें कि कांग्रेस और जेडीएस ने कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला के बीएस येदियुरप्पा को सरकार बनाने के लिए न्यौता देने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. इस पर आज फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 48 घंटे के भीतर येदियुरप्पा को सदन बहुमत साबित करने को कहा है.

इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि येदियुरप्पा बहुमत साबित होने तक कोई भी नीतिगत फैसला नहीं ले सकते हैं.

कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी ने अपने विधायकों को आज रात तक बेंगलुरु पहुंचने के लिए कहा है. शनिवार को विधानसभा में पार्टी के वरिष्ठ नेता इस बारे में उन्हें ब्रीफ करेंगे.

दूसरी ओर येदियुरप्पा पर निशाना साधते हुए जेडीएस ने कहा कि कल शाम 4 बजे येदियुरप्पा की सरकार की सरकार गिरेगी और कुछ ही घंटे में जेडीएस नेता कुमारस्वामी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन के बदले येदियुरप्पा को मिला न्यौता

कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने पहले बीएस येदियुरप्पा को सरकार बनाने का न्यौता दिया था, जिसके बाद इस फैसले के खिलाफ कांग्रेस और जेडीएस सुप्रीम कोर्ट चली गई. सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार तड़के बी.एस. येदियुरप्पा के कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर रोक नहीं लगाई थी.

शीर्ष अदालत ने आधी रात को घंटों चली सुनवाई में कांग्रेस और जनता दल-सेक्युलर (जेडी-एस) की येदियुरप्पा के शपथ ग्रहण पर रोक लगाने की संयुक्त याचिका के मद्देनजर शपथ ग्रहण पर रोक लगाने से इनकार कर दिया और कहा कि राज्यपाल ने अपने विशेषाधिकार का इस्तेमाल किया है.

इस मामले की कार्यवाही की अध्यक्षता ए.के.सीकरी, एस.ए. बोबडे और अशोक भूषण ने की. येदियुरप्पा ने तय योजना के अनुरूप गुरुवार सुबह नौ बजे शपथ ली थी.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button