झाँसी: राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ समापन

डॉ राम मनोहर लोहिया महिला महाविद्यालय में विगत सात दिनों से चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के समापन पर मुख्य अतिथि टीकाराम यादव महाविद्यालय मोठ के प्राचार्य डॉ राजेंद्र खरे, विशिष्ठ अतिथि हनुमत इंटर कॉलेज बामौर के प्रधानाचार्य मनोज कुमार, एरच के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र राजपूत

डॉ राम मनोहर लोहिया महिला महाविद्यालय में विगत सात दिनों से चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के समापन पर मुख्य अतिथि टीकाराम यादव महाविद्यालय मोठ के प्राचार्य डॉ राजेंद्र खरे, विशिष्ठ अतिथि हनुमत इंटर कॉलेज बामौर के प्रधानाचार्य मनोज कुमार, एरच के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र राजपूत ,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या मंजू लता बरसैया, खैर इंटर कॉलेज बालिका विभाग की प्रभारी प्रधानाचार्या अंजू वर्मा तथा मोदी महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

 

कार्यक्रम के शुभारंभ में ज्योति वर्मा एवं भारती द्वारा सरस्वती वंदना से हुआ। कुमारी आरती यादव एवं सुरभि पटेल द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। वही कल्पना वर्मा एवं हिरदेशी द्वारा एन एस एस का लक्ष्य गीत तथा नेहा शर्मा द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया।

विद्यालय के प्राचार्य मेजर अखिलेश पिपरैया ने अपने संबोधन में कहा कि देशभक्ति एवं समाज सेवा की भावना ही राष्ट्रीय सेवा योजना का मूल उद्देश्य है।उन्होंने छात्राओं को सामाजिक गतिबिधियों में भागीदारी करने की बात कही। टीकाराम महाविद्यालय मोंठ के प्राचार्य डॉ राजेंद्र खरे ने कहा कि देश की आजादी हो या सामाजिक गतिविधियां हो इसमें सभी का साथ रहा है तभी आज हम इस मुकाम पर पहुंच पाए हैं ।इसके बाद इकाई प्रथम के कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रहलाद गुप्ता ने शिविर की सात दिवसीय आख्या प्रस्तुत की ।वही मुस्कान घोष एवं छाया शर्मा द्वारा बेटी बचाओ गीत प्रस्तुत किया गया। विद्यालय में बीए की छात्रा लवली पटेल का उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा में चयन होने पर उसे विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ धीरज दीक्षित ने किया। अंत में प्रवक्ता राम राजपूत द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

रिपोर्ट-राजीव दीक्षित

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button