शामली : पंजाब पुलिस की छापेमारी से मचा हड़कंप…

पंजाब के मोहाली पुलिस ने कांधला कस्बे के कैराना रोड पर एक दुकान में छापा मारकर कई लाख रूपये की चोरी हुई लकड़ी को बरामद किया है।

पंजाब के मोहाली पुलिस ने कांधला कस्बे के कैराना रोड पर एक दुकान में छापा मारकर कई लाख रूपये की चोरी हुई लकड़ी को बरामद किया है। साथ ही पंजाब पुलिस ने मौके से एक आरोपी चोर को भी गिरफ्तार किया है। जिसके बाद पुलिस ने चोरी का माल और आरोपी दोनों को अपने साथ पंजाब ले गई है।

ये भी पढ़ें-बरेली : समाजवादी पार्टी ने गैस सिलेंडर के बढ़ते दम पर किया धरना प्रदर्शन

वीओ, दरअसल आपको बता दें पंजाब राज्य के मोहाली जिले के थाना सोहाना के एसएएस नगर से 28 जनवरी को ठेकेदार बलविंद्र सिंह पुत्र पाल सिंह की दुकान से साढ़े तीन लाख रूपये की मलेशिया और सागवान की कीमती लकड़ी को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए थे। पीड़ित ने थाने पर दुकान पर हीं काम करने वाले सिरसा निवासी अनिल गोदारा व दानिश मिर्जा निवासी बाबरी जनपद शामली पर शक जताया था। जिसमें पुलिस ने नौकरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों नौकरों ने बताया कि उन्होंने चोरी की गई लकड़ी कैराना के कांधला के गांव हाजीपुर दुगड्डा निवासी तासीम और नासीम को बेचना बताया। जिसके बाद पंजाब पुलिस के एसआई केवल सिंह व हरविंदर अपनी टीम के साथ कांधला कस्बे में पहुंचे।

पंजाब पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ दोनों आरोपियों के घर पर छापा मारा। पुलिस ने दोनों आरोपियों के घर से कुछ लकड़ी बरामद की। बाद में पुलिस ने कांधला कस्बे के कैराना रोड से भी भारी मात्रा में चोरी की लकड़ी बरामद की है। पुलिस चोरी की लकड़ी के साथ पकड़े गए आरोपी तासीम नाम के व्यक्ति को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई। वही मामले में एसआई केवल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अभी तासिम नाम का एक चोर फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार तलाश की जा रही है।

Report- Vijay pandit

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button