15 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे शाकिब अल हसन, इस टीम में हुआ चयन

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने हाल में इस बात का ऐलान किया था कि वो जल्द तीसरी बार पिता बनने वाले हैं. ऐसा लगता है कि उनके घर में नए मेहमान के आने से पहले ही उनकी किस्मत के बंद दरवाजे खुल गए हैं. वो जल्द ही मैदान में अपना कमाल दिखाते हुए नजर आएंगे.

शाकिब इंटरनेशनल क्रिकेट में लौट आए हैं. वेस्टइंडीज के साथ होने वाले वनडे सीरीज के लिए उन्हें बांग्लादेश टीम में चुना गया है. बीसीबी ने शनिवार को इस टीम की घोषणा की.3 मैचों की इस घरेलू सीरीज के लिए तमीम इकबाल की कप्तानी वाली टीम में 3 नए चेहरों शोरिफुल इस्लाम, हसन महमूद और मेहदी हसन को भी जगह दी गयी है. बैन लगने के बाद शाकिब के लिए यह पहला इंटरनेशल टूर्नामेंट होगा.

शाकिब प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में बीते साल ही लौट आए थे, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं होने के कारण वह घरेलू क्रिकेट में खेल रहे थे. शाकिब की वापसी के साथ बांग्लादेश टीम बीते साल मार्च के बाद पहली इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी. तमीम इकबाल को इस टीम का कप्तान बनाया गया है. वनडे कप्तान बनाए जाने के बाद से तमीम की यह पहली सीरीज है.

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button