ब्रिस्बेन के हीरो शार्दुल ठाकुर की कामयाबी के पीछे है इस शख्स का हाथ, अपने घर में…

ब्रिस्बेन में अपनी दमदार बैटिंग और गेंदबाजी के जरिए टीम इंडिया को शानदार जीत तक पहुंचाने वाले 29 साल के शार्दुल ठाकुर (shardul Thakur) की कामयाबी के पीछे एक ऐसे शख्स का हाथ है जो उनका अपना कोई रिश्तेदार या परिवार से संबंध नहीं रखता था.

ब्रिस्बेन में अपनी दमदार बैटिंग और गेंदबाजी के जरिए टीम इंडिया को शानदार जीत तक पहुंचाने वाले 29 साल के शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की कामयाबी के पीछे एक ऐसे शख्स का हाथ है जो उनका अपना कोई रिश्तेदार या परिवार से संबंध नहीं रखता था. लेकिन उसने इस खिलाड़ी के अंदर की प्रतिभा को देखकर उसे सफलता की बुलंदियों पर पहुंचाने का सपना बुन लिया और आज वो साकार हो गया.

हम बात कर रहे हैं शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के कोच दिनेश लाड की पत्नी के बारे में जिन्होंने शार्दुल को अपने छोटे से फ्लैट में रहने की जगह दी उस समय में दी जब उनका इस खिलाड़ी से कोई रिश्ता भी नहीं था. कोच दिनेश लाड की एक बेटी जो शार्दुल (Shardul Thakur) की उम्र की थी उसके बाद भी उन्होंने शार्दुल (Shardul Thakur) को अपने घर में रखा. दिनेश लाड मुंबई में दो कमरों के फ्लैट में रहते थे. जिसमें उन्होंने शार्दुल को भी रखने का फैसला किया.

दिनेश लाड की पत्नी ने भी इस बात का विरोध नहीं किया. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) पालघर में रहते थे. जो 86 किलोमीटर दूर था और मुंबई आने के लिए करीब ढाई घंटे का सफर तय करना पड़ता था. ऐसे में अप-डाउन के जरिए प्रैक्टिस करना बहतु मुश्किल था. ऐसे में उनके कोच दिनेश लाड और उनकी पत्नी का ये फैसला उनकी किस्मत बदलने के काफी था.

ये भी पढ़ें- आखिर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन ने टीम इंडिया से क्यों कहा- जश्न मनाने से सावधान रहें ?

दिनेश लाड ने एक इंटरव्यू में कहा कि, उन्होंने शार्दुल (Shardul Thakur) को पहली बार अपने स्कूल की टीम के खिलाफ खेलते हुए देखा था. तारापुर विद्या मंदिर के लिए शार्दुल खेल रहा था. उस समय उसने 78 रन बनाने के साथ ही गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट लिए थे. तभी शार्दुल को अपने स्कूल की टीम में शामिल करने का फैसला किया. इसको लेकर उनके पिता से बात की. लेकिन उनके पिता ने कहा कि, शार्दुल (Shardul Thakur) ने अभी 10वीं की परीक्षा दी है और मुंबई से पालघर आने-जाने में बड़ी दिक्कते हैं. इसपर दिनेश लाड ने अपनी पत्नी से बात की और कहा कि, एक लड़के को घर में रखना है अगर आपत्ति न हो तो उसे रख लिया जाए. पत्नी ने भी हां कर दी और शार्दुल को घर में रखने का फैसला कर लिया.

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट मैच दौरे पर मोहम्मद शमी चोटिल हो गए जिसके बाद शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को सिर्फ वनडे टीम में शामिल किया गया था. लेकिन बाद में शमी की जगह पर उन्हें टेस्ट में भी खेलने का मौका दिया गया. शार्दुल (Shardul Thakur) को इसके बाद जसप्रीत बुमराह के स्थान पर शामिल किया गया और उन्होंने 7 विकेट झटके. इसी प्रदर्शन के चलते उन्हें इंग्लैंड के साथ होने वाले चार टेस्ट मैच की सीरीज में दो के लिए चुना गया है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button